IPL 2025 surprise performers: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो चुका है. दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग में अब तक हुए कुल 4 मुकाबलों में कई अनजान स्टार भी उभरकर सामने आए हैं. खास बात यह है कि ये अनजान खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के विभिन्न क्रिकेट फॉर्मेट का सेटअप का हिस्सा हो सकते हैं.
हालांकि, इन खिलाड़ियों के बारे में अभी कहना थोड़ा जल्दबाजी भी है, लेकिन जिस तरह का उन्होंने टेम्परामेंट दिखाया है, उससे एक बात तो तय है कि ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से नोटिस तो किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में...
1-रसिख सलाम डार: रसिख सलाम डार जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं. उनको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ऑक्शन में में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. यह राशि उनको इस सीजन का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाती है.
2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए, रसिख ने 8 मैचों में 9 विकेट लिए, जिसमें गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेना शामिल था.
वहीं इस आईपीएल सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सुनील नरेन का विकेट तब झटका, जब वह बेहद शानदार टच में लग रहे थे. KKR के ओपनर सुनील नरेन को 26 गेंदों में 44 रन पर आउट किया, जिसमें नरेन ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे. हालांकि रसिख ने 3 ओवर्स में 35 रन देकर 1 विकेट झटका.
2- विग्नेश पुथुर: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले में एक ऐसे गेंदबाज की चर्चा हुई, जिसका नाम इस मुकाबले से बहुत कम लोग जानते थे. विघ्नेश पुथुर मैच में रोहित शर्मा की जगह 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे और चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में तबाही मचा दी.
𝘼 𝙙𝙧𝙚𝙖𝙢 𝙙𝙚𝙗𝙪𝙩 ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Twin strikes from the young Vignesh Puthur sparks a comeback for #MI 💙
Updates ▶️ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @mipaltan pic.twitter.com/DKh2r1mmOx
चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर के चलते ही इस मुकाबले में रोमांच आया और मैच आखिरी ओवर तक गया. नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से मैच जीत जाएगी. विघ्नेश ने अपने लगातार तीन ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की वापसी कराई. यदि मुंबई ने 10-15 रन और बनाए होते, तो शायद वो मैच भी जीत सकती थी. अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.
3-आशुतोष शर्मा: IPL 2025 के चौथे मैच में सोमवार (24 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला हुआ. विशाखापत्तनम में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था.
दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटकर रख दिया और रोमांचक जीत दिला दी. वह इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे थे. दिल्ली ने आशुतोष को इस बार 3 करोड़ 80 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
Close finish ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Safe to say, the #DC dugout was a bunch of emotions in those last couple of overs of a nail-biter! 😦 ☺
𝗥𝗮𝘄 𝗩𝗶𝘀𝘂𝗮𝗹𝘀! 🎥 🔽 #TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/0EIdIQ7VTt
4- विपराज निगम: दिल्ली बनाम लखनऊ के मुकाबले में विपराज निगम भी छा गए, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी प्रभावित किया. विपराज ने पहले एडेन मार्करम (15) को आउट किया, सातवें ओवर में उनकी गेंद पर निकोलस पूरन का कैच समीर रिजवी ने टपका दिया. इस तरह वह दूसरा विकेट लेने से चूक गए.
बाद में बल्लेबाजी करते हुए विपराज निगम (15 गेंद 39 रन) ने आशुतोष शर्मा के साथ शानदार बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े. दिल्ली की तरफ से हुई इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख उनकी तरफ मोड़ दिया, क्योंकि एक समय उनके 6 विकेट 113 के स्कोर पर गिर गए. विपराज निगम उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने UPT20 लीग में प्रभावित किया था. उन्होंने सभी फॉर्मेट में UP की ओर से डेब्यू किया था.
उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए UPT20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए. निगम ने 2024-25 सीजन में UP के लिए तीन प्रथम श्रेणी, पांच लिस्ट-ए और सात टी20 मैच खेले हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में निगम ने आंध्र के खिलाफ सिर्फ आठ गेंदों पर 27 रन बनाए और यूपी को जीत दिलाई, जबकि इस टूर्नामेंट 2024 में उन्होंने सात मैचों में सिर्फ आठ विकेट लिए, उनका औसत सिर्फ 7.12 रहा. निगम को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में चुना था.