Rajasthan Royals (RR) vs Kolkata Knight Riders (KKR) Match Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का छठा मुकाबला बुधवार (26 मार्च) को डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ यह मैच केकेआर ने 8 विकेट से जीता.
इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. यह टीम का दूसरा ही मैच था. पहले मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से हार का सामने करना पड़ा था.
वहीं राजस्थान टीम की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है. उसने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था, जिसमें 44 रनों की करारी शिकस्त मिली थी. बता दें कि पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह राजस्थान टीम की कमान रियान पराग के हाथों में है.
डिकॉक ने बनाए नाबाद मैच विनिंग 97 रन
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 152 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में केकेआर ने 2 विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही 153 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मुकाबले में केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
इसके बाद डिकॉक ने मैच में 61 गेंदें खेलकर नाबाद 97 रन बनाए. इस दौरान 6 छक्के और 8 चौके जमाए. कप्तान रहाणे ने 18 रन बनाए. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए. राजस्थान के लिए गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सके. सिर्फ वानिंदु हसारंगा को 1 सफलता मिली.
कोलकाता टीम का स्कोरकार्ड: (153/2, 17.3 ओवर)
बल्लेबाज | गेंदबाज | रन बनाए | विकेट पतन | |
मोईन अली | रनआउट | ---- | 5 | 1-41 |
अजिंक्य रहाणे | कैच- देशपांडे | वानिंदु हसारंगा | 18 | 2-70 |
राजस्थान ने लड़खड़ाते हुए बनाया ये स्कोर
मैच में राजस्थान ने 9 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. कप्तान रियान पराग ने 15 बॉल पर 25 रन जड़े. केकेआर टीम के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.
राजस्थान टीम का स्कोरकार्ड: (151/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज | गेंदबाज | रन बनाए | विकेट पतन | |
संजू सैमसन | क्लीन बोल्ड | वैभव अरोड़ा | 13 | 1-33 |
रियान पराग | कैच- डिकॉक | वरुण चक्रवर्ती | 25 | 2-67 |
यशस्वी जायसवाल | कैच- हर्षित | मोईन अली | 29 | 3-69 |
वानिंदु हसारंगा | कैच- रहाणे | वरुण चक्रवर्ती | 4 | 4-76 |
नीतीश राणा | क्लीन बोल्ड | मोईन अली | 8 | 5-82 |
शुभम दुबे | कैच- रसेल | वैभव अरोड़ा | 9 | 6-110 |
ध्रुव जुरेल | बोल्ड | हर्षित राणा | 33 | 7-131 |
शिमरोन हेटमायर | कैच- रघुवंशी | हर्षित राणा | 7 | 8-138 |
जोफ्रा आर्चर | क्लीन बोल्ड | स्पेंसर जॉनसन | 16 | 9-149 |
दोनों टीमों में हुए 1-1 बदलाव
इस मैच के लिए रहाणे ने कोलकाता की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया था. सुनील नरेन की तबीयत खराब है. उनकी जगह मोईन अली की एंट्री हुई. दूसरी ओर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने भी एक बदलाव किया. फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसारंगा की एंट्री हुई.
राजस्थान-कोलकाता के बीच H2H
केकेआर और राजस्थान टीमों के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 आईपीएल मैच खेले गए, जिसमें केकेआर ने 15 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं. 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.
कुल मैच: 31
कोलकाता ने जीते: 15
राजस्थान ने जीते: 14
बेनतीजा: 2
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.