scorecardresearch
 

IPL 2025: आईपीएल में वापस लौटेगा ये न‍ियम, कप्तानों की मुहर का इंतजार, कोरोना के समय हुआ था बैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 में लार पर से प्रतिबंध हटा सकता है. इस पर कप्तान फैसला ले सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसकी वापसी की वकालत की थी.

Advertisement
X
IPL Trophy in frame
IPL Trophy in frame

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है. बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है और मुंबई में गुरुवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाएगा.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया.

आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया, लेकिन आईपीएल के दिशानिर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं.

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से कहा ,‘कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी. अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है.’

उन्होंने कहा,‘हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिये. देखते हैं कि कप्तान क्या तय करते हैं.’

Advertisement

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.

IPL टूर्नामेंट 65 द‍िनों तक चलेगा 

यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2024 का ख‍िताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था. वैसे आईपीएल का ख‍िताब जीतने वाली टीमों में मुंबई इंड‍ियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं. 

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा, वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement