scorecardresearch
 

IPL 2025, MS Dhoni: धोनी के लिए इतनी दीवानगी ठीक नहीं... आईपीएल के बीच अंबति रायडू ने दी फैन्स को नसीहत

एमएस धोनी को लेकर सीएसके के फैन्स काफी उत्साहित रहते हैं. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल का लगातार पार्ट रहे हैं. माही आईपीएल में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

Advertisement
X
MS Dhoni (@PTI)
MS Dhoni (@PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के बीच महेंद्र सिंह धोनी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. 43 साल के धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल का लगातार पार्ट रहे हैं. माही आईपीएल में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और बमुश्किल उन्हें 10-15 गेंदें ही खेलने को मिलती हैं. अब भारत और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबति रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

...तो CSK की ब्रांडिंग को पहुंचेगा नुकसान!

अंबति रायडू का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के प्रति चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स का अभूतपूर्व समर्थन धीरे-धीरे हानिकारक जुनून में बदल गया है जो अन्य बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि दर्शक केवल अपने 'थाला' को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. रायडू ने कहा कि दर्शकों का सपोर्ट पहले धोनी के लिए होता है और फिर चेन्नई के लिए. इससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती रही है.

अंबति रायडू ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'यह किसी नए बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है. दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व होता है. लेकिन जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हो तब आपको पता चलता है कि यह समर्थन चेन्नई सुपर किंग्स से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए है. यह बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि पिछले कुछ सालों से टीम को इसी तरह से तैयार किया गया है. उन्हें थाला (नेतृत्वकर्ता) नाम सही दिया गया है और उन्होंने चेन्नई की तरफ से अपना प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने चेन्नई की टीम के लिए जो कुछ किया है उससे लोग उन्हें प्यार करते हैं.'

Advertisement

एमएस धोनी लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और इसलिए दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब वह मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक अति उत्साहित हो जाते हैं. अंबति रायडू ने कहा कि ऐसा पिछले कुछ वर्षों से हो रहा है तथा टीम के अन्य खिलाड़ियों को इसका एहसास है लेकिन वह इस बारे में खुलकर बात नहीं करते.

ambati
अंबति रायडू, फोटो: (BCCI)

अंबति रायडू ने कहा, 'टीम के अंदर भी कई लोगों को इसका एहसास है कि जब अन्य बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो दर्शक चाहते हैं कि वह जल्दी आउट हो जाएं. इसलिए यह काफी अजीब है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह खेल के लिए अच्छा है. अन्य खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और आज वे जिस स्थिति में है उसके लिए उन्होंने भी काफी बलिदान दिया है. जब आपके अपने फैन्स के कारण इस तरह की चीजें होती है तो मुझे लगता है कि इससे बचा जा सकता है.'

अंबति रायडू ने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसे टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों को भी दर्शकों का समर्थन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई दूसरा ऐसा खिलाड़ी तैयार नहीं किया जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच सके क्योंकि वह हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के इर्द-गिर्द घूमती रही है. इससे टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है. उन्हें इसके लिए निश्चित तौर पर कुछ लीक से हटकर सोचना होगा.'

Advertisement

अंबति का ऐसा है क्रिकेटिंग रिकॉर्ड

39 साल के अंबति रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 47.05 की औसत के साथ कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. रायडू ने 6 टी20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. आईपीएल की बात करें तो रायडू ने 204 मैचों में 28.23 के एवरेज से 4348 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने सीएसके और मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर बनाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement