scorecardresearch
 

SRH vs GT, IPL 2025: हैदराबाद को हराकर गुजरात की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है.

Advertisement
X
हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई लंबी छलांग (BCCI)
हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई लंबी छलांग (BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है. वहीं, हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर ही सिमटी है.

अब जानिए अंक तालिका का हाल

गुजरात ने इस सीजन अबतक 4 मैच खेले हैं. इसमें से 3 में उसे जीत हासिल हुई है. 6 अंकों के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने अपने 3 के 3 मैच जीते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की थी. लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 अंकों के साथ हैदराबाद सबसे नीचे है. 

सिराज ने किया कमाल

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. सिराज ने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को पवेलियन भेजकर हैदराबाद की बल्लेबाजी ही ध्वस्त कर दी. 

Advertisement


ऐसी रही हैदराबाद की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले ट्रेविस हेड को आउट किया. हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 5वें ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए. उनके बल्ले से केवल 18 रन निकले. ईशान किशन से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी केवल 17 रन बनाकर 8वें ओवर में चलते बने. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 14वें ओवर में ही वो अपना विकेट गंवा बैठे. अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी भी चलते बने. हालांकि, आखिर में पैट कमिंस ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिसके दम पर 20 ओवर में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. 

ऐसी रही गुजरात की पारी

153 रनों के जवाब में उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में साई सुदर्शन आउट हो गए. इसके बाद अगले ही ओवर में बटलर भी चलते बने. बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के बीच कमाल की साझेदारी हुई. गिल ने शानदार फिफ्टी जड़ी जबकि सुंदर 49 रन पर आउट हुए. इसके बाद रदरफोर्ड ने भी कुछ कमाल के शॉट लगाए. इसकी बदौलत गुजरात ने 17वें ओवर में ही 153 रनों को चेज कर लिया. 

Advertisement

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement