scorecardresearch
 

IPL 2025, SRH vs LSG Playing XI: कप्तान ऋषभ पंत करेंगे बड़ा फेरबदल... ये हो सकती है लखनऊ-हैदराबाद की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. लखनऊ की टीम सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में बड़ा फेरबदल कर सकती है.

Advertisement
X
LSG Team (Photo- BCCI)
LSG Team (Photo- BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-7 में आज (27 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से पराजित किया था. वहीं लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब सनराइजर्स की कोशिश लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी, जबकि लखनऊ जीत का खाता खोलना चाहेगी.

Advertisement

लखनऊ की टीम में एक बदलाव तय

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. सनराइजर्स की टीम उसी टीम के साथ उतर सकती है, जिसके दम पर उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. दूसरी ओर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG टीम में एक बदलाव तय दिख रहा है. स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान चोट से उबरकर टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने 26 मार्च को प्रैक्टिस सत्र में भी हिस्सा लिया था. आवेश को प्रिंस यादव की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 4 ही मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ की टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को एक मुकाबले में जीत मिली. सनराइजर्स को इस टीम के खिलाफ इकलौती जीत पिछले सीजन में मिली थी, तब उसने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

हैदराबाद Vs लखनऊ H2H
कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 3
हैदराबाद जीता: 1

अब पिछले सीजन की तरह इस सीजन में सनराइजर्स से पार पाना लखनऊ के लिए आसान नहीं रहने वाला है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे, जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल था. ईशान के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर बता दिया था कि उनको भी कम नहीं आंका जा सकता है.

सनराइजर्स के खिलाफ लखनऊ को गेंदबाजी यूनिट में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा क्योंकि छोटी सी गलतियां भी काफी महंगी साबित हो सकती हैं. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. यही नहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की. जब दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी, तब पंत स्टम्पिंग का आसान मौका चूक गए थे. लखनऊ के लिए पिछले मैच में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक लगाए थे. अब इस मैच में भी लखनऊ की टीम को इन दोनों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

Advertisement

साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर लखनऊ के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पर इस मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
इम्पैक्ट सब: एडम जाम्पा/वियान मुल्डर.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान.
इम्पैक्ट सब: प्रिंस यादव/मणिमारन सिद्धार्थ.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: ईशान किशन, निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी,  शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

Live TV

Advertisement
Advertisement