scorecardresearch
 

SRH vs LSG Match Highlights, IPL 2025: शार्दुल ठाकुर के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की आंधी... लखनऊ ने हैदराबाद को उसके घर में हराया

SRH vs LSG Match Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का 7वां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम की पहली जीत है.

Advertisement
X
Nicholas Pooran and Mitchell Marsh in IPL 2025. (@BCCI)
Nicholas Pooran and Mitchell Marsh in IPL 2025. (@BCCI)

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Lucknow Super Giants (LSG) Match Highlights, IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में जीत का स्वाद चख लिया है. लखनऊ टीम ने अपना दूसरा मुकाबला गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट से जीता.

Advertisement

यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 191 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 16.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.

पूरन और मार्श ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

इस पारी में निकोलस पूरन ने 18 और मिचेल मार्श ने 29 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उनके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी हीरो रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. लखनऊ के लिए पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और इतने ही चौके जमाए.

जबकि मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए. आखिर में कप्तान ऋषभ पंत ने 15 और अब्दुल समद ने नाबाद 22 रन बनाए. हैदराबाद टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

लखनऊ टीम का स्कोरकार्ड: (193/5, 16.1 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
एडेन मार्करम कैच- कमिंस मोहम्मद शमी 1 1-4
निकोलस पूरन LBW पैट कमिंस 70 2-120
मिचेल मार्श कैच- रेड्डी पैट कमिंस 52 3-138
आयुष बदोनी कैच- हर्षल एडम जाम्पा 6 4-154
ऋषभ पंत कैच- शमी हर्षल पटेल 15 5-164

शार्दुल के सामने बेबस नजर आई हैदराबाद टीम

मुकाबले में हैदराबाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए. ओपनर ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. जबकि अनिकेत वर्मा ने 36, नीतीश रेड्डी ने 32 और हेनरिक क्लासेन ने 26 रन बनाए. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने दम दिखाया और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को 1-1 सफलता मिली.

हैदराबाद टीम का स्कोरकार्ड: (190/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
अभिषेक शर्मा कैच- पूरन शार्दुल ठाकुर 6 1-15
ईशान किशन कैच- पंत शार्दुल ठाकुर 0 2-15
ट्रेविस हेड क्लीन बोल्ड प्रिंस यादव 47 3-76
हेनरिक क्लासेन रनआउट (प्रिंस) --- 26 4-110
नीतीश रेड्डी क्लीन बोल्ड रवि बिश्नोई 32 5-128
अनिकेत वर्मा कैच- मिलर दिग्वेश राठी 36 6-156
अभिनव मनोहर कैच- समद शार्दुल ठाकुर 2 7-156
पैट कमिंस कैच- राठी आवेश खान 18 8-176
मोहम्मद शमी कैच- बदोनी शार्दुल ठाकुर 1 9-181

लखनऊ टीम में आवेश की वापसी

मैच से पहले लखनऊ टीम के लिए एक अच्छी बात रही. उसके अनुभवी तेज गेंदबाज आवेश खान की वापसी हुई. कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में आवेश को शामिल किया. इसके लिए शाहबाज अहमद को बाहर बैठाया. दूसरी ओर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisement

हैदराबाद पर भारी रही लखनऊ टीम

2022 सीजन से कदम रखने वाली लखनऊ टीम और हैदराबाद के बीच अब तक 5 ही मुकाबले हुए हैं. इसमें लखनऊ टीम का पलड़ा भारी रहा, जिसने 4 बार जीत का परचम लहराया है. सिर्फ एक मैच में हैदराबाद को जीत नसीब हुई.

कुल मैच: 5
लखनऊ ने जीते: 4
हैदराबाद ने जीते: 1

मैच में लखनऊ-हैदराबाद की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव.

Live TV

Advertisement
Advertisement