आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) को जल्द ही नया मालिक मिल सकता है. दरअसल, भारतीय कारोबारी समूह टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) इस फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के करीब है. गुजरात टीम ने अपने पहले ही सीजन (2022) में खिताब जीत लिया था. तब हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे थे.
गुजरात टाइटन्स की कमान टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के पास है. GT में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं.
सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) ने 2021 में इस टीम को खरीदा था. अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप अब उससे टीम में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा.
इस सौदे को आईपीएल संचालन परिषद (IPL governing council) की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है. यह मंजूरी मिलने के बाद 21 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले इस फ्रेंचाइजी पर टोरेंट ग्रुप का मालिकाना हक हो जाएगा.
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘टोरेंट समूह द्वारा दो तिहाई स्वामित्व (67 प्रतिशत) हासिल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. एकमात्र मालिक के रूप में सीवीसी समूह के लिए लॉक-इन अवधि फरवरी के आखिर में समाप्त हो जाएगी जिसके बाद वे हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.’
उन्होंने कहा, ‘टोरेंट ग्रुप भारत में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक है और 2021 में जब बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित कीं, तो उन्होंने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी. स्वामित्व में किसी भी तरह के बदलाव के लिए बीसीसीआई की मंजूरी लेना जरूरी होता है. इस सौदे को अगले कुछ दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है.’
गुजरात टाइटन्स: आईपीएल-2025- फुल स्क्वॉड
1. राशिद खान, गेंदबाज - 18.00 करोड़ रु. 2. शुभमन गिल, बैटर- 16.50 करोड़ रु. 3. जोस बटलर, बैटर- 15.75 करोड़ रु. 4. मोहम्मद सिराज, गेंदबाज- 12.25 करोड़ रु. 5. कगिसो रबाडा,गेंदबाज-10.75 करोड़ रु. 6. प्रसिद्ध कृष्णा, गेंदबाज- 9.50 करोड़ रु. 7. साई सुदर्शन,बैटर- 8.50 करोड़ रु. 8. एम शाहरुख खान,ऑलराउंडर-4.00 करोड़ रु. 9. राहुल तेवतिया,ऑलराउंडर- 4.00 करोड़ रु.10. वॉशिंगटन सुंदर,ऑलराउंडर-3.20 करोड़ रु.11. शेरफेन रदरफोर्ड, बैटर -2.60 करोड़ रु. 12. जेराल्ड कोएत्जी,गेंदबाज- 2.40 करोड़ रु.13. ग्लेन फिलिप्स,बैटर -2.00 करोड़ रु. 14. साई किशोर,ऑलराउंडर-2.00 करोड़ रु. 15. महिपाल लोमरोर ऑलराउंडर- 1.70 करोड़ रु.16. गुरनूर बरार, बॉलर-1.30 करोड़ रु.17. अरशद खान, ऑलराउंडर- 1.30 करोड़ रु.18. करीम जनत, ऑलराउंडर- 75 लाख रु. 19. जयंत यादव, ऑलराउंडर-75 लाख रु. 20. ईशांत शर्मा, गेंदबाज- 75 लाख रु. 21. कुमार कुशाग्र,बैटर- 65 लाख रु. 22. निशांत सिंधु, ऑलराउंडर- 30 लाख रु. 23. मानव सुथार, बॉलर-30 लाख रु. 24. अनुज रावत बैटर- 30 लाख रु. 25. कुलवंत खेजरोलिया, गेंदबाज- 30 लाख रु.