scorecardresearch
 

IPL 2025: आईपीएल से पहले ही बाहर हुए ये 5 स्टार खिलाड़ी... एक को तो दो साल के लिए बैन भी कर दिया

IPL 2025 सीजन 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है. मगर इस आईपीएल सीजन के आगाज से पहले ही स्टार खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं. अब तक (17 मार्च) पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
X
हैरी ब्रूक IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं.
हैरी ब्रूक IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं.

IPL 2025 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. 

Advertisement

मगर इस आईपीएल सीजन के आगाज से पहले ही स्टार खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं. अब तक (17 मार्च) पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इनमें से एक प्लेयर तो ऐसा है जिसे 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है. फिलहाल, कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं उससे यह 5 का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बाहर होने वाले सबसे ज्यादा

बाहर होने वाले पांच खिलाड़ियों में 4 विदेशी हैं. यह अल्लाह गजनफर, हैरी ब्रूक, लिजाड विलियम्स और ब्रायडन कार्स हैं. इस लिस्ट में एक नाम भारतीय है. यह उमरान मलिक हैं. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने देश की टीम पर ध्यान लगाने के लिए IPL 2025 से नाम वापस ले लिया.

ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा थे. अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. ब्रूक को IPL छोड़ने की वजह से अब दो साल का बैन झेलना होगा. वे 2028 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harry Brook (@harry_brook88)

बाकी तीन विदेशी चोट के कारण बाहर हुए

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर सबसे पहले आईपीएल 2025 से बाहर हुए थे. उन्हें चोट लगी थी. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे. उनके बाहर होने पर मुजीब उर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है. जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी चोट के कारण हट गए. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा था.

कार्स के बाहर होने पर हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को साइन किया. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी चोटिल हैं और आईपीएल से बाहर हो गए. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा था. लिजाड का रिप्लेसमेंट ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश बने.

पेस बैटरी उमरान भी हुए बाहर

स्‍पीडस्‍टार कहे जाने वाले 25 साल के भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी IPL में  धूम मचाने को बेताब थे. मगर उनको भी चोट के कारण आईपीएल 2025 सीजन से नाम वापस लेना पड़ा है. उनकी जगह पेसर चेतन साकरिया को मिली. उमरान को मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 75 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा था.

इन पांचों के अलावा कुछ प्लेयर्स अभी चोटिल हैं. उनके फिट होने का इंतजार किया जा रहा है. यदि कोई फिट नहीं हो पाता है तो बाहर होने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. इन चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव का नाम है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से कोई भी बाहर हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो उस स्थिति में शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी में से किसी को लिया जा सकता है. यदि दो प्लेयर बाहर होते हैं तो शार्दुल और मावी दोनों की जगह बन सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement