Yashasvi Jaiswal, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल अचानक ट्रेंड में आ गए हैं. एक समय ऐसा भी आया था कि ट्रेंड में टॉप पर चले गए थे.
ऐसे में फैन्स समझ नहीं पाए हैं कि आखिर हुआ क्या है? दरअसल, टूर्नामेंट से दो दिन पहले यानी 22 मार्च को राजस्थान टीम ने बताया कि उनके रेग्युलर कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. ऐसे में शुरुआती तीन मैचों में उनकी जगह रियान पराग को कमान सौंपी जा रही है. राजस्थान ने पराग को 14 करोड़ और जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पराग 2018 से तो जायसवाल 2020 से इस टीम का हिस्सा हैं.
फ्रेंचाइजी ने बयान में क्या कहा?
इसी खबर के बाद यशस्वी भी ट्रेंड में आ गए. इसकी वजह उन्हें कप्तानी के लिए नजरअंदाज करना है. कुछ यूजर्स का कहना है कि यशस्वी के साथ खेला हो गया है. मगर राजस्थान फ्रेंचाइजी का मानना कुछ ओर ही है. फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में अनुभव को तरजीह दी है.
फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, 'राजस्थान रॉयल्स का रियान को कप्तानी देने का फैसला दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी ने असम के कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल में भरोसा जताया है, जहां पर उनकी लीडरशिप दिखाई दी. वह सालों से रॉयल्स का अहम हिस्सा रहे हैं, टीम को समझते हैं जिससे उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में इस रोल को अपनाने में मदद मिलेगी.'
रियान के पास घरेलू टीम की कप्तानी का अनुभव
बता दें कि रियान पराग ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में असम टीम की कप्तानी संभाली है. इसके तहत रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कमान संभाली है. इस दौरान उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं.
दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में जायसवाल से पास रियान से ज्यादा अनुभव है. मुंबई से आने वाले जायसवाल भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बना चुके हैं. वह 2023 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वहीं पराग टी20 और वनडे खेले हैं. वे 2024 में भारतीय टीम में शामिल हुए.
IPL 2025 का आगाज कल (22 मार्च) होगा. इस 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.