IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस के लिए 18वां सीजन अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. अपने 3 मैचों में मुंबई को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ टीम लय में दिखी और जीत हासिल की. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. उम्मीद थी कि वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो 13 रन ही बना सके.
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. कप्तानी जाने के बाद जिस तरह से उनका बल्ला खामोश है उसे देखकर अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.
पहले एक नजर रोहित शर्मा के इस सीजन के प्रदर्शन पर
आईपीएल 2025 में रोहित का बल्ला अबतक खामोश ही दिखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ भी रोहित ने निराश किया और 8 रन ही बना सके. केकेआर के खिलाफ भी मुंबई केवल 117 रनों का पीछा कर रही थी. रोहित के पास खुद को सेटल करने का काफी वक्त था. लेकिन रोहित केवल 13 रन ही बना सके और बिलकुल लय में नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें: India Tour of England: इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा... विराट कोहली पर भी ये बड़ा अपडेट
क्या MI में बदलाव का वक्त आ गया है?
आईपीएल में टीमें अब ऐसे बल्लेबाजों को तरजीह दे रही हैं जो ताबड़तोड़ अंदाज में खेलें. वहीं, हर टीम को अपने शीर्ष क्रम से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रहती है. लेकिन रोहित के लगातार विफल होने से मुंबई इंडियंस को मुश्किल हो रही है. ऐसे में अगर मुंबई की टीम टफ कॉल लेती है तो ये देखने वाली बात होगी की आखिर उनकी जगह कौन लेगा.
रोहित की जगह कौन लेगा?
इस लिस्ट में विल जैक्स का नाम शामिल हो सकता है. वे MI के टॉप ऑर्डर की समस्याओं का समाधान हो सकते हैं. उनकी मजबूत शुरुआत देने की क्षमता और आईपीएल 2024 में उनका 175 का स्ट्राइक रेट MI के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं, मुंबई की टीम जैक्स को ओपनर बनाने के साथ ही कॉर्बिन बॉश को भी मौका दे सकती है. बॉश ने आईपीएल में तो अबतक कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन अन्य लीग में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन कमाल का रहा है. एक और नाम कृष्णन श्रीजीत का हो सकता है, जो आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. श्रीजीत का घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2024 महाराजा ट्रॉफी में 51 गेंदों पर शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थीं. उन्हें भी मुंबई इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल कर सकती है.