scorecardresearch
 

IPL 8: चेन्नई ने RCB को 24 रनों से हराया, CSK फिर से टॉप पर

सुपरसितारों से भरी आरसीबी का मुकाबला दो बार के चैंपियन चेन्नई से हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने विस्फोटक बल्लेबाज गेल के बिना शुरुआत की. कोहली और कार्तिक ने टीम को संभाला लेकिन लगातार दो गेंदों पर दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी फिर से संकट में फंस गई. आखिरकार टीम लक्ष्य से 24 रन पहले ऑलआउट हो गई.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

सुपरसितारों से भरी आरसीबी का मुकाबला दो बार के चैंपियन चेन्नई से हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. आरसीबी की शुरुआत भी खराब रही. कोहली और कार्तिक ने टीम को संभाला लेकिन लगातार दो गेंदों पर दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी फिर से संकट में फंस गई. आखिरकार टीम लक्ष्य से 24 रन पहले ऑलआउट हो गई.
 देखें लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement

चेन्नई ने 148 रनों तक पहुंचने में अपने 8 विकेट गवां दिए.  चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सार्वाधिक 52 रनों का योगदान दिया. कप्तान धोनी ने 29 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. चेन्नई को पहला झटका तब लगा जब टीम ने स्कोरबोर्ड पर 1 भी रन नहीं टांगा था.

इस जीत के साथ अंकतालिका में चेन्नई एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई को टॉप पर रहने की जैसे आदत हो चुकी है, वही आरसीबी हमेशा से एक ऐसी टीम रही है जो अपने दिन पर कमाल कर सकती है. चेन्नई जहां अपना पिछला मुकाबला हैदराबाद के हाथों हार चुकी है वही आरसीबी ने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं. चेन्नई का शीर्षक्रम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. मैक्कुलम, स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम को स्थिर शुरुआत दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ बड़े सितारों से सजा आरसीबी चाहेगा कि गेल पिच पर वक्त बिताए. डिविलियर्स टीम के खेवनहार साबित हो रहे हैं. इस मैच में सबकी नजर आरसीबी के मिशेल स्टार्क और चेन्नई के मैक्कुलम के बीच मुकाबले पर होगी. वर्ल्ड कप के दौरान से ही दोनों में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चेन्नई ने 10 और आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं.

Advertisement
Advertisement