scorecardresearch
 

IPL-8: 'हल्के' बल्ले से धमाल मचाने की तैयारी में धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में छक्कों चौकों की लड़ी लगाने की होड़ लगी हुई है. बल्ला जितना हल्का होगा, बड़े बड़े शॉट्स खेलना उतना ही आसान होगा.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में छक्कों चौकों की लड़ी लगाने की होड़ लगी हुई है. बल्ला जितना हल्का होगा, बड़े बड़े शॉट्स खेलना उतना ही आसान होगा. इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी भी अपना बल्ला हल्का कराना चाहते हैं.

Advertisement

बंगलुरु में रहने वाले 'बैट डॉक्टर' राम भंडारी ने बताया कि आईपीएल-8 शुरू होते ही उनका काम बढ़ गया है. धोनी समेत कई खिलाड़ियों ने अपने बैट ब्लेड उनके पास भेजे हैं और इसे बेहतर और बैलेंस्ड बनाने के लिए कहा है.

भंडारी ने बताया कि धोनी ने अपने बैट ब्लेड का वजन कम करने के लिए कहा है और इसे 60 ग्राम तक कम करने की मांग की. भंडारी ने बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों से पूछा नहीं है कि वो बैट का वजन क्यों कम कराना चाहते हैं. उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार मेल टुडे को बताया, 'धोनी ने वरुण आरोन के जरिए अपना बैट पिछले हफ्ते भेजा था. धोनी का बल्ला मेरठ के सैंसपेरील्स ग्रीनलैंड्स में बनाया गया है. इसका वजन 1,250 ग्राम है और उन्होंने मुझे कहा है कि इसका वजन 1,190 से 1,200 ग्राम कर दिया जाए.'

Advertisement

15 साल से बल्ला बनाने वाले भंडारी ने कहा, 'आईपीएल जैसे टी-20 टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को हल्के बल्ले से शॉट लगाने में मदद मिलती है. धोनी के बल्ले को बेहतर बनाने के बाद या तो मैं इसे उन्हें कूरियर करूंगा या वो मुझसे 22 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इसे कलेक्ट कर लेंगे.'

उन्होंने बताया, 'जब कंपनी धोनी का बैट हमारे पास भेजती है तो उसके विलो पर उनका नाम लिखा होता है जिससे वो बाकी खिलाड़ियों के बैट के साथ मिक्स न हो जाए.' इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले केएल राहुल का बल्ला भी भंडारी ने ही बनाया था. वर्ल्ड कप से लौटने के बाद सुरेश रैना ने भी अपना बल्ला भेजा था.

 

Advertisement
Advertisement