इंडियन प्रीमियर लीग-8 के खिताबी मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स का मुकाबला होगा. कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में रात 8 बजे मैच शुरू होगा.
यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी. 26 मई 2013 को चेन्नई और मुंबई ने ईडेन गार्डेन में ही मैच खेला था. उस मैच में मुंबई इंडियन्स ने बाजी मारी थी. वहीं, इस साल क्वालीफायर में भी मुंबई, चेन्नई को ही हराकर फाइनल में पहुंची है.
जाहिर है दो बार टूर्नामेंट की चैम्पियन चेन्नई मुंबई से इन दोनों हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
मुंबई इंडियन्स तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि चेन्नई के लिए यह छठा मौका है. चेन्नई सुपर किंग्स 2010 और 2011 की आईपीएल चैम्पियन है. वहीं मुंबई ने 2013 में टूर्नामेंट जीता था.
आईपीएल के फाइनल में आज जो टीम विजेता होगी उसे 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं आईपीएल के उप विजेता को 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स
एमएस धोनी (कप्तान), काइल एबॉट, बाबा अपराजित, रविचंद्रन अश्विन, सैमुअल बद्री, अंकुश बैंस ,ड्वायन ब्रावो, फॉफ दू प्लेसिस, एकलव्य द्विवेदी, मैट हेनरी, माइकल हसी,
रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्लम, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, पवन नेगी, आशीष नेहरा, ईश्वर पांडेय, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, सुरेश रैना, मोहित शर्मा, राहुल शर्मा, ड्वायन स्मिथ,
एंड्र टाई
मुंबई इंडियन्स
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कोलिन मुनरो, कीरन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह,
मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, बेन हिल्फेन्हॉस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश
सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार