scorecardresearch
 

IPL-8: एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस का 'दूसरा', सुपरकिंग्स को पीट जीता खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा मुकाबले में 41 रनों से हराकर दूसरा आईपीएल खिताब जीता.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस बना चैंपियन
मुंबई इंडियंस बना चैंपियन

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा मुकाबले में 41 रनों से हराकर दूसरा आईपीएल खिताब जीता. मुंबई के 202 रनों के जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सका.

Advertisement

फेल हुए चेन्नई के बल्लेबाज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हुई. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और रिक्वायर्ड रन रेट भी बढ़ती रही. शुरू से चेन्नई के बल्लेबाजों पर बड़े लक्ष्य का दबाव नजर आया. माइक हस्सी और ड्वेन स्मिथ ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 22 रन जोड़े. रनों के लिए जूझ रहे हस्सी 9 गेंद पर 4 रन बनाकर मैक्लेएगन का शिकार बने. इसके बाद स्मिथ और सुरेश रैना के बीच 66 रनों की साझेदारी भले ही हुई लेकिन रिक्वायर्ड रनरेट बढ़ती ही गई. स्मिथ ने 48 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली जबकि रैना ने 19 गेंद पर 28 रन जड़े.

99 रनों तक ये तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ड्वेन ब्रावो 6 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट मैक्लएगन के खाते में गया. ब्रावो के बाद धोनी 13 गेंद पर 18 रन बनाकर लसिथ मलिंगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद बस विकेट गिरते ही रहे. फैफ डुप्लेसी (1), पवन नेगी (3), आर अश्विन (2) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे.

Advertisement

मोहित-जडेजा ने बनाए कुछ रन
चेन्नई की हार और भी बुरी होती अगर रविंद्र जडेजा और मोहित शर्मा के बीच 24 रनों की साझेदारी नहीं होती. जडेजा 8 गेंद पर 11 रन बनाकर और मोहित 7 गेंद पर 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

मुंबई के गेंदबाजों का चला जादू
मुंबई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. हर गेंदबाज ने अपनी भूमिका निभाई. मैक्लएगन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के खाते में 2-2 विकेट जबकि विनय कुमार ने एक विकेट झटका.

मुंबई ने लगाई छक्कों की झड़ी
आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस की ओर से ही सबसे ज्यादा छक्के पड़े हैं. इस मैच में भी छक्कों की झड़ी लगती रही. मुंबई की ओर से इस मैच में 14 छक्के जड़े गए. लेंड्ल सिमंस ने 3, रोहित शर्मा ने 2, कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायडू ने 3-3 और हरभजन सिंह ने एक छक्का ठोका.

मुंबई ने ऐसे बनाए 202 रन
टॉस हारने के बाद मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. पहला विकेट 1 रन पर गिरने के बाद रोहित शर्मा और लेंड्ल सिमंस के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा. ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पचासा ठोकने के तुरंत बाद रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित ने 26 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली. इसके बाद अगले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ ने सिमंस को आउट कर चेन्नई को मैच में वापसी दिलाई. सिमंस 45 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायडू के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. पोलार्ड 18 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. मोहित शर्मा की गेंद पर रैना ने उनका कैच लपका. इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को ड्वेन ब्रावो ने पवेलियन भेजा. बल्लेबाजी के लिए हरभजन सिंह क्रीज पर आए. भज्जी ने भी छक्के से शुरुआत की. रायडू 36 और भज्जी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

टॉस के बाद धोनी का चौंकाने वाला फैसला
ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला कोई भी कप्तान करता. लेकिन धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी को चुना. धोनी के इस फैसले की काफी निंदा भी हो रही है.

Advertisement
Advertisement