scorecardresearch
 

IPL-8: KKR ने दिल्ली को 13 रनों से पीटा

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisement
X
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने होम ग्राउंड ईडन गार्डंस पर हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 42वें मैच में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से मात दे दी. केकेआर से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेयरडेविल्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी.

इस जीत के साथ नाइट राइडर्स 11 मैचों से 13 अंक हासिल कर प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग सुनिश्चित हो गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेयरडेविल्स को मनोज तिवारी (25) और श्रेयष अय्यर (40) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 9.5 ओवरों में 63 रनों की ठोस साझेदारी की.

पियूष चावला ने मनोज को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई. मनोज ने 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया. ब्रैड हॉग ने अगले ही ओवर में अय्यर की गिल्लियां बिखेर दीं. अय्यर 35 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटते ही जैसे डेयरडेविल्स बैकफुट पर चले गए. कप्तान जेपी ड्युमिनी (25) अभी केदार जाधव (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 25 रन ही जोड़ सके थे कि 13वां ओवर लेकर आए पियूष ने जाधव और युवराज सिंह को चलता कर डेयरडेविल्स को करारा झटका दे दिया. युवराज खाता खोले बगैर लौटे. ड्युमिनी भी ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सके और चावला के चौथे शिकार हुए. ड्युमिनी के पवेलियन लौटने के बाद डेयरडेविल्स को आखिरी चार ओवरों में 14.75 के औसत से 59 रनों की दरकार थी.

एंजेलो मैथ्यूज (22) ने कुछ तेज हाथ दिखाने की कोशिश की, लेकिन 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से युक्त उनकी छोटी सी पारी पर आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराम लगा दिया. रसेल की बाहर जाती गेंद पर तेज शॉट लगाने के प्रयास में मैथ्यूज बल्ले के अंदरूनी किनारा दे बैठे और गेंद विकेट से जा टकराई.

सौरभ तिवारी 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. नाइट राइडर्स की ओर से चावला ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है. बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद सुनील नरेन ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.

इससे पहले ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से रोक हटने के बाद अपने स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को टीम में वापस बुला लिया है. हालांकि उनकी उपस्थिति में टीम में शामिल किए गए ब्रैड हॉग को भी टीम में बरकरार रखा गया है.

Advertisement
Advertisement