scorecardresearch
 

IPL 8: KKR ने हैदराबाद को 35 रन से हराया

IPL 8 के 38वें मैच में पूर्व चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवर में जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरा हैदराबाद 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 132 रन ही बना पाई. इस तरह कोलकाता ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया है.

Advertisement
X
गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर
गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर

IPL 8 के 38वें मैच में पूर्व चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवर में जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरा हैदराबाद 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 132 रन ही बना पाई. इस तरह कोलकाता ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया है.

Advertisement

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया. कोलकाता की तरफ से उथप्पा 30, गंभीर 31 और मनीष पांडे ने 33 रन बनाए. इसके अलावा यूसुफ पठान ने अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 30 रन बनाए. लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले का हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. हैदराबाद काफी हद तक अपने सलामी बल्लेबाजों के भरोसे है. कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने के लिए इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी.

वॉर्नर यूं भी आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जहां तक गेंदबाजी की बात है, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार के काबिल हाथों में इसकी कमान है. आखिरी ओवरों में इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल सिद्ध होता रहा है.

Advertisement
Advertisement