scorecardresearch
 

डेविड मिलर के छक्के से कॉन्स्टेबल ने गंवाई आंख

कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच देखने गए लेकिन उन्हें इसकी बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी. डेविड मिलर के एक शानदार छक्के ने अलोक एच की दाईं आंख ले ली.

Advertisement
X
डेविड मिलर
डेविड मिलर

कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच देखने गए लेकिन उन्हें इसकी बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी. डेविड मिलर के एक शानदार छक्के ने अलोक एच की दाईं आंख ले ली.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक स्टेडियम में ब्लॉक जी से मैच का मजा ले रहे आलोक की दाईं आंख पर गेंद आ लगी और मैदान पर इलाज के बाद उन्हें अलीपुर के सीएमआरआई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. गुरुवार को डॉक्टरों ने आलोक के परिवारवालों को बताया कि वो कभी अपनी घायल आंख से देख नहीं सकेंगे.

आलोक अपने घर के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति हैं. उनकी पत्नी रेणुका हाउसवाइफ हैं और बेटा राणा ने 2010 में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया लेकिन अभी कोई नौकरी नहीं कर रहा है. राणा ने कहा, 'मुझे नहीं पता अब क्या होगा. अपनी दाईं आंख के बिना मुझे नहीं लगता कि वो अपनी नौकरी जारी रख पाएंगे. कोलकाता पुलिस ने अभी तक हमारी बहुत मदद की है. वो सारे मेडिकल खर्चे उठा रहे हैं. अभी सिर्फ वही लोग हैं जो हमारे परिवार की मदद कर रहे हैं.'

Advertisement

मैच के दौरान मिलर ने 11 गेंद पर 27 रन बनाए थे, जहां उन्होंने 2 चौके और दो छक्के लगाए थे. बाद में पंजाब इस मैच को हार गई थी. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात पर अपना दुख जताया और कहा की मिलर के शॉट को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए.

कोलकाता पुलिस के ज्वॉइन कमिश्नर राजीव मिश्रा ने कहा की उनका विभाग आलोक का पूरा खर्चा उठाएगा. उन्होंने कहा, 'यह काफी दुखद घटना है. यह जानकार और भी बुरा लग रहा है की उनकी दाईं आंख चली गई है. हम उन्हें और उनके परिवार को सभी प्रकार की मदद देंगे. हम ये भी कोशिश करेंगे की उन्हे हॉस्पिटल में अच्छे से अच्छा ट्रीटमंट मिले.'

Advertisement
Advertisement