आईपीएल-8 के 55वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. डेयरडेविल्स से मिले 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत धीमी रही. तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे लेकिन दूसरे ओवर में बारिश के चलते मैच रोक दिया गया . इस वक्त टीम का स्कोर 2 रन था. बारिश नहीं रुकने पर मैच रद्द करने का फैसला लिया गया और दोनों टीमों को प्वाइंट्स दिए गए. ज्यादा प्वाइंट्स होने का फायदा RCB को मिला और वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही.
इसके पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए. डिकॉक ने 39 गेदों में शानदार हाफ सेंचुरी जमाई है और 70 रन बनाकर आउट हुए. सातवें ओवर में अय्यर (20) के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा, उस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था.
वहीं चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे युवराज सिंह भी नहीं चले और 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी जगह पर आए केदार जाधव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए मैथ्यूज 16वें ओवर की दूसरी गेंद में 1 रन बनाकर रनआउट हो गए. हालांकि इसके बाद टीम एक बार फिर संभली और कप्तान डुमिनी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी लगाए.