scorecardresearch
 

IPL इतिहास में सबसे बड़ी जीत, RCB ने पंजाब को 138 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 40वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रनों से धो डाला. रनों के मामले में यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है. बैंगलोर के 226 रनों के जवाब में पंजाब की पारी महज 88 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 40वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रनों से धो डाला. रनों के मामले में यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है. बैंगलोर के 226 रनों के जवाब में पंजाब की पारी महज 88 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

आईपीएल 2015 का यह सबसे छोटा टीम टोटल है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम था दिल्ली की टीम आरसीबी के खिलाफ ही 95 रनों पर सिमटी थी. आरसीबी की ओर से श्रीनाथ अरविंद और मिशेल स्टार्क ने चार-चार विकेट झटके.

आरसीबी के 226 रनों के जवाब में पंजाब ने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. वीरेंद्र सहवाग की जगह टीम में शामिल हुए मनन वोहरा 3 गेंद पर दो रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर वीज को कैच थमा बैठे.

इसके बाद स्कोर 19 रनों तक ही पहुंचा था कि हर्षल पटेल ने मुरली विजय को क्लीन बोल्ड कर दिया. 6 गेंद पर दो रन बनाकर मुरली आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल एकबार फिर नाकामयाब हुए और महज एक रन बनाकर श्रीनाथ अरविंद का शिकार बने. 20 रनों तक 3 विकेट गंवा चुकी पंजाब की हार सुनिश्चित दिखाई दे रही है.

Advertisement

अरविंद ने अपने अगले ओवर में रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर को आउट कर पंजाब को दो और बड़े झटके दिए. साहा 11 गेंद पर 13 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. जबकि मिलर 10 गेंद पर 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. 34 रन पर पंजाब को पांचवां झटका लगा. अरविंद ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौथा विकेट झटका. कप्तान जॉर्ज बेली 4 गेंद पर 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए.

बेली के बाद मिशेल जॉनसन, अनुरीत सिंह और करणवीर सिंह को मिशेल स्टार्क ने क्लीनबोल्ड किया. आखिरी विकेट युजवेंद्र चाहल ने लिया और संदीप शर्मा के विकेट के साथ ही पंजाब की पारी सिमट गई. अक्षर पटेल 21 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे.

ऐसी रही RCB की पारी...

क्रिस गेल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे तेज सैंकड़ा जड़ा. गेल ने 46 गेंद पर 5 चौके और 11 छक्के की मदद से 100 रन पूरे किए. आरसीबी ने पंजाब के सामने जीत के लिए 227 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है.

क्रिस गेल 57 गेंद पर 117 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुए, अक्षर पटेल ने उनका विकेट लिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 12 छक्के जड़े. टी-20 क्रिकेट में यह गेल का 14वां शतक था. उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अगले ही ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

Advertisement

इसके बाद सरफराज खान के साथ मिलकर एबी टीम को 200 रनों के पार ले गए. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. एबी 24 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि सरफराज ने 7 गेंद पर 11 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले विराट कोहली 30 गेंद पर 32 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. दोनों के बीच हुई 119 रनों की साझेदारी में से 80 रन गेल के ही थे. गेल ने 22 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से पचासा ठोका था.

क्रिस गेल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की जबकि विराट ने उनका अच्छा साथ निभाया. गेल ने 49 गेंद पर 105 रन ठोक डाले हैं. गेल के साथ एबी डिविलियर्स क्रीज पर मौजूद हैं. डिविलियर्स ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए हैं.

पंजाब में वीरेंद्र सहवाग की जगह मनन वोहरा को शामिल किया गया है. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

प्लेइंग इलेवन-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, डेविड वीज, हर्षल पटेल, मिशेल स्टार्क, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चाहल.

किंग्स इलेवन पंजाबः मुरली विजय, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, करणवीर सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा.

Advertisement
Advertisement