टॉप आर्डर के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों और आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 18 रन से हराकर आईपीएल आठ में अपनी पहली जीत दर्ज की.
टास गंवाने के अलावा रविवार का दिन मुंबई के नाम पर रहा. उसने सात विकेट पर 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी ने सात विकेट पर 191 रन बनाये. मुंबई की तरफ से लेंडल सिमन्स ने 44 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन, उन्मुक्त चंद ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. उन्मुक्त ने सिमन्स के साथ 72 और रोहित के साथ 63 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.
कोहली एंड कंपनी की धीमी शुरुआत
आरसीबी ने बेहद धीमी शुरूआत की जिससे वह उबर नहीं पाया. बीच में एबी डिविलियर्स ने 11 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर उम्मीद जगायी, जबकि डेविड वीस ने 25 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ. मुंबई की यह पांचवें मैच में पहली जीत, जबकि आरसीबी की तीसरे मैच में दूसरी हार है. हरभजन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये.
मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की . लासिथ मालिंगा ने अपने पहले दो ओवरों में केवल चार रन दिये थे. तब क्रिस गेल रन बनाने के लिये जूझ रहे थे. पारी की दूसरी गेंद पर सिमन्स ने उन्हें जीवनदान भी दिया. गेल की धीमी बल्लेबाजी के अलावा शुरू में वेस्टइंडीज के उनके साथी कीरोन पोलार्ड भी चर्चा में रहे जो मुंह पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे.
दबाव में टूटे विराट कोहली
कोहली भी 18 गेंद पर 18 रन बनाकर बढ़ते रन रेट के दबाव में मैकक्लीनगन की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. डिविलियर्स ने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों में 14 रन बटोरकर शुरूआत की. मलिंगा ने दिनेश कार्तिक (18) को आउट किया, लेकिन इससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पर असर नहीं पड़ा . उन्होंने अगली पांच गेंदों में दो छक्कों की मदद से 24 रन बना दिये.
आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हरभजन ने रिली रुसो (शून्य) को आउट करके इस टी20 टूर्नामेंट में अपना 100वां विकेट हासिल किया, लेकिन मुंबई को सबसे बड़ा विकेट अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. डिविलियर्स ने उनकी फुललेंथ गेंद को लांग आन पर खड़े पोलार्ड के हाथों में पहुंचा दिया. पोलार्ड ने मुंह बंद करके जश्न मनाया.
इससे पहले गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट लेने वाले वीज ने अपने तूफानी तेवरों का अच्छा नमूना पेश किया लेकिन वह आरसीबी को चमत्कारिक परिणाम दिलाने में नाकाम रहे. वीस ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये.
मुंबई इंडियंस की पारी
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए.
देखें, मैच का स्कोर कॉर्ड
इस सत्र में अपनी पहली जीत की उम्मीद में उतरे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (59) और पार्थिव पटेल (12) ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उन्मुक्त चंद (58) ने सिमंस के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया. यजुवेंद्र चहल ने हालांकि 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमंस को चलता कर यह जोड़ी तोड़ी. सिमंस ने 44 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए.
रोहित और चंद ने 25 गेंद में 63 रन जोड़े
तीसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (38) और चंद ने केवल 25 गेंद में 63 रन जोड़ डाले और 17.4 ओवरों तक टीम का स्कोर 182 रनों तक पहुंचा दिया. चहल ने चंद को ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया. चंद ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.
अगला ओवर मुंबई इंडियंस के लिए और भारी पड़ा और डेविड वीस ने पारी के इस 19वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसमें कीरन पोलार्ड (5), अंबाती रायडू (0) और रोहित शर्मा शामिल हैं.
आखिरी ओवर में हालांकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन जुटाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से विसी ने चार सफलताएं हासिल की. चहल को दो विकेट मिले.
कोहली ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. इकबाल अब्दुल्ला, डेविड वीस, राइली रूसो और मनविंदर बिस्ला को टीम में जगह मिली है. वहीं, मुंबई ने मिशेल मैक्लाघेन और उन्मुक्त चंद को कोरी एंडरसन और विनय कुमार की जगह टीम में लिया गया है.
MI XI: L Simmons, P Patel, U Chand, RG Sharma, A Rayudu, K Pollard, H Pandya, H Singh, J Bumrah, M McClenaghan, L Malinga
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2015
MI XI: L Simmons, P Patel, U Chand, RG Sharma, A Rayudu, K Pollard, H Pandya, H Singh, J Bumrah, M McClenaghan, L Malinga
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2015