scorecardresearch
 

IPL 8: कोलकाता के मैच में शाहरुख खान की गोद में नजर आए अबराम

आईपील-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मैच में टीम के मालिक शाहरुख खान और केकेआर के फैन्स के चेहरे की खुशी की एक वजह अबराम भी रहे. मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे.

Advertisement
X
शाहरुख खान के साथ अबराम
शाहरुख खान के साथ अबराम

आईपील-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मैच में टीम के मालिक शाहरुख खान और केकेआर के फैन्स के चेहरे की खुशी की एक वजह अबराम भी रहे. मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे.

Advertisement

 

 शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि ये अबराम का पहला मैच है. मैच को लेकर मैं नर्वस हूं. मैच में अपने तीनों बच्चों के साथ आए शाहरुख ने कहा कि मैं नर्सरी से लेकर हाइर सेकेंडरी टीचर जैसा महसूस कर रहा हूं.

 

मैच जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में लेकर मैदान में भी घूमे. अबराम और शाहरुख की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement