आईपील-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मैच में टीम के मालिक शाहरुख खान और केकेआर के फैन्स के चेहरे की खुशी की एक वजह अबराम भी रहे. मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे.
Happy match was in our
favour coa it was AbRam’s 1st match. Nerves…fielding on
both sides as brittle as Gauti’s bat tonite….love u
Kolkata.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 8, 2015
शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि ये अबराम
का पहला मैच है. मैच को लेकर मैं नर्वस हूं. मैच में अपने तीनों बच्चों के साथ
आए शाहरुख ने कहा कि मैं नर्सरी से लेकर हाइर सेकेंडरी टीचर जैसा महसूस
कर रहा हूं.
Taking so many kids for the KKR match….it’s
like I am a class teacher Incharge of Nursery to Higher
Secondary…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 8, 2015
मैच जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में लेकर मैदान में भी घूमे. अबराम और शाहरुख की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.