scorecardresearch
 

IPL-8: धमाकेदार बल्लेबाजी से पार्थिव-सिमंस ने मुंबई को दिलाई शानदार जीत

आईपीएल-8 के 56वें मैंच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 114 रन का लक्ष्य दिया है. सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और ओवरों में ही विकेट गवां दिए.

Advertisement
X
दोनों टीमों के कप्तान
दोनों टीमों के कप्तान

आईपीएल-8 के 56वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मिले 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और सिमंस की जोड़ी ने शानदार जीत दिलाई. ओपनिंग करने उतरे सिमंस और पार्थिव के बीच पहले विकेट के लिए 106 रनों का साझेदारी हुई. हालांकि सिमंस हाफ सेंचुरी लगाने से चूक गए और 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर 48 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

पार्थिव पटेल 37 गेंदों में शानदार 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. पार्थिव ने कुल 37 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए. तीसरे नंबर बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने आते ही छक्का जड़ा और 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने 13.5 ओवरों में 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

Advertisement

देखें लाइव स्कोरकार्ड

इसके पहले सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और ओवरों में ही विकेट गवां दिए. पहले ओवर में शिखर धवन महज 1 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे ओवर की पहली गेंद में कप्तान वार्नर भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद आए इयान मोर्गन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए.

टीम एक बार फिर मजबूती की ओर बढ़ी लेकिन 10वें ओवर में लगातार दो विकेट झटक कर मुंबई ने फिर इसे कमजोर कर दिया. हेनरिक्स 11 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी जगह लेने आए नमन ओझा बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आशीष रेड्डी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर में वह भी 17 रन बनाकर चलते बने.  आखिरी ओवरों में भी टीम का कोई खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा सका और 20 ओवर की समाप्ति पर टीम 113 रन ही बना सकी.

Advertisement

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसी स्थिति का है. फिलहाल प्वाइंट टेबल पर दोनों टीमों के 14-14 अंक हैं.

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, RCB से मिली हार से उबर कर सनराइजर्स इस मैच को जीतने की कोशिश में रहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में पांच मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई को तीन और सनराइजर्स को दो में जीत मिली है.

प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, नमन ओझा, मोएसिस हेनरिक्स, इयान मोर्गन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, लसिथ मलिंगा, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनगन, जगदीश सुचित, विनय कुमार

Advertisement
Advertisement