आईपीएल-8 अपने अंजाम तक पहुंच चुका है. कोलकाता के ईडन गार्डन में रविवार को आईपीएल-8 का फाइनल मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कई दिग्गज सितारे भी पहुंचेंगे. फाइनल मैच देखने के लिए शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह भी ईडन गार्डन जाएंगे.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका की क्रिकेट हस्तियों को फाइनल मुकाबले के लिए निमंत्रण भेजा है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया, 'हमने मैच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर केएन त्रिपाठी को निमंत्रण दिया है. राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी के फाइनल मुकाबले में शामिल होना जरूरी है.'
आगामी फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्टारकास्ट भी मैच देखने ईडन गार्डन पहुंचेगी. याद रहे कि आईपीएल-8 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार शाम को खेला जाना है.