इंडियन प्रीमियर लीग के आंठवे सीजन के लिए ऑक्शन जारी है. अभी तक सबसे ज्यादा बोली युवराज सिंह के लिए लगी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवी ने सबसे ज्यादा रकम हासिल करने का अपना ही पिछला रिकार्ड ध्वस्त किया. युवराज को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स में आखिरी तक जंग चली. दिनेश कार्तिक के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई जबकि कुमार संगकारा, हाशिम अमला और इरफान पठान जैसे माहिरों को खरीददार तक नहीं मिले. इस नीलामी में कुल 344 की बोली लगनी है.
इनकी इतनी लगी बोली-
-ट्रेंट बाउल्ट को सनराइजर्स ने 3.8 करोड रुपये में अपने साथ जोड़ा.
-जयदेव उनादकत को डेयरडेविल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में हासिल किया.
-सीन एबॉट को आरसीबी ने 1 करोड़ रूपये में हासिल किया.
-प्रवीन कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.2 करोड़ में खरीदा
- लक्ष्मी शुक्ला को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा
- डैरेन सैमी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.8 करोड़ में खरीदा
-क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 1.4 करोड़ में खरीदा
- रवि बोपारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा
-जेम्स नीशाम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख में खरीदा
-माइकल हसी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ में खरीदा
-एस बद्रीनाथ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपये में खरीदा
- इयान मोर्गन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ में खरीदा
-ऐरॉन फिंच को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा
-अमित मिश्रा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.50 करोड़ रुपये में खरीदा
-दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा
-केविन पीटरसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
-युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में खरीदा
-केन विलियम्स को हैदराबाद सनराइजर्स ने 60 लाख रुपए में खरीदा
-एंजिलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा
-मुरली विजय को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा
इनका नहीं कोई खरीददार-
भारत: मुनाफ पटेल,जहीर खान,इरफान पठान, चेतेश्वर पुजारा, पंकज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, वेंणुगोपाल राव, अभिनव मुकुंद
इंग्लैंड: कैमरून व्हाइट, एलेक्स हेल्स, मैथ्यू स्कॉट, माइकल कारबेरी
श्रीलंका: कुशल परेरा,कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, अजंथा मेंडिस, लाहिरू थिरिमान्ने, जीवन मेंडिस, सचित्र सेनानायके
आस्ट्रेलिया: कैमरन वाइट, ब्रैड हॉज, बेन हिलफेनहॉस, नाथन ल्योन, माइकल बीयर, कैमरोन बॉयस, कैलम फरग्यूसन, जोहान बोथा
न्यूजीलैंड: रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, नाथन मैककुलम
वेस्टइंडीज: दिनेश रामदीन, मारलोन सैमूयल्स,डैरेन ब्रावो
जिम्बाब्वे: ब्रेंडन टेलर, हमीश रदरफोर्ड
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, मोर्न वैन, वेन पार्नेल, डीन एलगर, रिचर्ड लेवी, एल्बी मोर्केल
पाकिस्तान: अजहर महमूद