इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हुई. आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी ने 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में यह पहला मौका है, जब चार खिलाड़ी 14 करोड़ या उससे ज्यादा में बिके हैं. क्रिस मॉरिस जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं काइल जेमिसन, जाय रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में छाए रहे. अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान और रिले मेरेडिथ पर पैसों की बरसात हुई.
नीलामी में बिके टॉप-5 खिलाड़ी-
1. क्रिस मॉरिस(16.25 करोड़ रुपये)
साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मॉरिस युवराज सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. साथ ही वह विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट को पिछले साल 17 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी. मॉरिस ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी मॉरिस को खरीदने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन राजस्थान ने अंत में बाजी मारी. मॉरिस 2015 के आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल के 70 मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. मॉरिस ने 23.98 की औसत से 80 विकेट भी लिए हैं. मॉरिस के आने से राजस्थान टीम का कॉम्बिनेशन बेहतर हो गया है.
2. काइल जेमिसन (15 करोड़ रुपये)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेमिसन को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. जेमिसन ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. 7 फुट 8 इंच लम्बे कद के इस गेंदबाज ने नवंबर 2010 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
26 साल के जेमिसन ने टेस्ट मैचों में अब तक काफी प्रभावित किया है. जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों 36 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 56.50 की औसत से 226 रन भी बनाए हैं. जेमिसन ने अब तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 3-3 विकेट लिए हैं. जेमिसन पहली बार आईपीएल में खेलेंगे और वह आरसीबी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
How's that for numbers 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
Here are the 🔝5️⃣ buys in the @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/SPagm8laZo
3. ग्लेन मैक्सवेल(14.25 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलरांउडर ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की, लेकिन बाजी बेंगलुरु के हाथ लगी. शुरुआत में मैक्सवेल के लिए राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बोली लगाई थी. आइपीएल 2020 की नीलामी में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे.
मैक्सवेल ने आईपीएल के 82 मैचों में 1505 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. मैक्सवेल का उच्चतम स्कोर 95 रन रहा है. साथ ही उन्होंने आईपीएल में 19 विकेट भी लिए हैं. मैक्सवेल के लिए 2014 का आईपीएल बेहद यादगार रहा था. आईपीएल 2014 में मैक्सवेल ने पंजाब के लिए 16 मैचों में 552 रन बनाए थे. उसके बाद वह आईपीएल में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मैक्सवेल के आने से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम कम हो जाएगा और वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
4. जाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. दाएं हाथ के गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सत्र के बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. रिचर्डसन ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था. इस गेंदबाज को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स में काफी होड़ लगी रही. लेकिन अंत में पंजाब की टीम रिचर्डसन को खरीदने में कामयाब रही. रिचर्डसन और मोहम्मद शमी की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए काफी घातक साबित हो सकती है.
जाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट, 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 24 और टी20 में 9 विकेट लिए हैं. 24 साल के रिचर्डसन घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. वह बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 2016 से खेल रहे हैं. बिग बैश के 2020-21 सत्र में रिचर्डसन ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए थे.
पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल में पहुंचाने में रिचर्डसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. जाय रिचर्डसन ने ओवरऑल बिग बैश में 53 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है. वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
5. कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़ रुपये)-
कर्नाटक के इस ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. गौतम ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था. गौतम के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी.
वह आईपीएल में पंजाब, मुंबई और राजस्थान के लिए खेल चुके हैं. गौतम ने अपने आईपीएल में 24 मैचों में 13 विकेट लिए हैं, साथ ही उन्होंने 186 रन भी बनाए हैं. गौतम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.