महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है. ये उनका बेस प्राइस भी था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. अभी वो टीम के मेंटर हैं. वो आईपीएल के 4 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन भी है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन भी है. वो पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी है. अर्जुन तेंदुलकर के लिए सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही बोली लगाई और 20 लाख में उन्हें खरीदने में सफल हुई.
Arjun Tendulkar joins @mipaltan for INR 20 Lac. @Vivo_India #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को खरीदार मिल गया है.उन्हें KKR ने 2 करोड़ में खरीदा. हरभजन अपने बेस प्राइस पर बिके हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव को SRH ने खरीदा है. पिछले सीजन में CSK से खेलने वाले जाधव 2 करोड़ में बिके हैं.
.@JadhavKedar joins @SunRisers for INR 2 Cr. @Vivo_India #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
IPL 2021 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी मेहरबान दिखी हैं. तीन खिलाड़ी 33.3 करोड़ में बिके. इनमें ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन और डेनियल क्रिस्टियन हैं. मैक्सवेल 14.25 करोड़, रिचर्डसन, 14 करोड़ और क्रिस्टियन 4.8 करोड़ में बिके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को RCB ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 75 लाख था. क्रिस्टियन 4.8 करोड़ में बिके हैं.
From Chris Morris to K Gowtham, here are the Top 5 Buys from the @Vivo_India #IPLAuction so far. 👇 pic.twitter.com/cLZn4tAjLu
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
जलज सक्सेना को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा है. करण शर्मा को कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं, उत्कर्ष सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा है. वैभव अरोड़ा 20 लाख में बिके हैं. उन्हें केकेआर ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोजेज हेनरिक्स को 4.2 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. हेनरिक्स का बेस प्राइस 1 करोड़ था.
फ्रेंचाइजी ने इस नीलामी में गेंदबाजों पर दांव लगाया है. क्रिस मॉरिस, काइल जेमिसन, कृष्णप्पा गौतम और जाय रिचर्ड्सन सबसे महंगे बिके. मॉरिस 16.25 करोड़, जेमिसन 15 करोड़, गौतम 9.25 करोड़ और रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके. इन चार गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी ने कुल 54.5 करोड़ खर्च किए गए हैं.
.@DelhiCapitals bring England's @TC59 on board for INR 5.25 Cr. 👌👌@Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/s2uvVfPdv6
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
IPL ऑक्शन में फिलहाल 45 मिनट का ब्रेक हुआ है. नीलामी 7.15 बजे पर दोबारा शुरू होगी.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को RCB ने खरीदा है. 6 फीट 8 इंच के इस गेंदबाज को खरीदने की होड़ मची थी. जीत RCB को मिली. वो 15 करोड़ में खरीदने में सफल रही.
WOW! 👍👍
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
Kyle Jamieson will join @RCBTweets for a whopping amount of INR 15 Cr. @Vivo_India #IPLAuction
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार खरीदार मिल गया है. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है.
-केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस पर 20 लाख में खरीदा
-जगदीश सुचित को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा
-सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा
-ऑस्ट्रेलिया के 24 वर्षीय रिली मेरेडिथ को पंजाब किंग्स ने 40 लाख में खरीदा
-चेतन साकरिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ में खरीदा
-लुकमान हुसैन को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा
-मोहम्मद अजहरूद्दीन ने आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा
-शेल्डन जैकसन को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा
-विष्णु विनोद को 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
Riley Meredith makes merry at the #IPLAuction & moves to @PunjabKingsIPL for INR 8 Cr. 👏👏@Vivo_India pic.twitter.com/MZYW9Mczlv
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की आईपीएल में लॉटरी लग गई है. उन्होंने CSK ने 9.25 करोड़ में खरीदा है. वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)और किंग्स इलेवन पंजाब से अब तक खेल चुके हैं. गौतम ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
After a three-team bidding war, K Gowtham joined @ChennaiIPL for INR 9.25 Cr. ⚡️⚡️@Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/DO5IMJOOV3
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर बोली लगी है. 20 लाख की बेस प्राइस वाले शाहरख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा है. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन तब वो नहीं बिके थे. 25 साल के शाहरुख ने हार नहीं मानी और इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. शाहरुख ने चार मैचों में 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्हें इसका इनाम मिला है.
Shahrukh Khan earns big and how! 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
He joins @PunjabKingsIPL for INR 5.25 Cr. @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/uHcOJ7LGdl
दिल्ली कैपिटल्स ने रिपल पटेल को 20 लाख में खरीदा है. वहीं, रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदा. आरसीबी ने सचिन बेबी को 20 लाख में खरीदा. भारत के लेग स्पिनर पीयूष चावला को 2.4 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
किस क्रिकेटर को टीमों ने दिया कितना भाव? देखिए आईपीएल की नीलामी के लाइव अपडेट.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ में खरीदा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की भी बंपर बोली लगी है. उन्हें 5 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.
ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज जाय रिचर्ड्सन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी, श्रीलंका के कुसल परेरा, ग्लेन फिलिप्स, सैम बिलिंग्स को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 1.5 करोड़, बिलिंग्स का 2 करोड़, परेरा का 50 लाख और फिलिप्स का 50 करोड़ था.
Maxwell ke yahaan Mahoul during every #IPLAuction pic.twitter.com/aEtihOGvHM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 18, 2021
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान को निराश होना पड़ा. उम्मीद की जा रही थी कि मलान के लिए जमकर बोली लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मलान 1.5 करोड़ रुपये में बिके हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है.
आईपीएल में क्रिस मॉरिस की बल्ले-बल्ले हो गई है. साउथ अफ्रीका का ये क्रिकेटर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी हो गया है. वो 16 करोड़ 25 लाख में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. मॉरिस ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा है. युवराज 16 करोड़ में बिक चुके हैं.
𝗖𝗵𝗿𝗶𝘀 𝗶𝗻 𝗧𝗲𝗿𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗼𝗿’𝘀 𝘃𝗼𝗶𝗰𝗲:
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 18, 2021
“I’m back”. 😎 #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPLAuction | #IPL2021 | @Tipo_Morris pic.twitter.com/xLQYKoLzaw
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए भी जमकर बोली लगी है. 50 लाख की बेस प्राइस वाले शिवम दुबे को रॉजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. RR ने उन्हें 4.40 करोड़ में खरीदा है. शिवम दुबे IPL 2021 में संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
We've gotten our man for INR 4.40 crores! 💪
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 18, 2021
ⓘ 𝑺𝑯𝑰𝑽𝑨𝑴 𝑫𝑼𝑩𝑬 𝑰𝑺 𝑵𝑶𝑾 𝑨 𝑹𝑶𝒀𝑨𝑳.#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPLAuction | #IPL2021
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. CSK ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा है. मोईन अली को RCB ने रिलीज किया था.
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्होंने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल के लिए रिकॉर्ड बोली लग रही है. उनको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मची है. उनकी बोली 14 करोड़ के पार हो गई है. बाजी RCB ने मारी है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीदा है. मैक्सवेल को खरीदने के लिए RCB और CSK में आर-पार की लड़ाई थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. वो 2.20 करोड़ में बिके. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. वहीं, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
What else would you call acquiring @stevesmith49 at INR 220 lakh? 🔥#DCFanWithSign #YehHaiNayiDilli #IPLAuction2021 pic.twitter.com/jsma1icHx3
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 18, 2021
जिस पल का इंतजार खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस को था वो खत्म हो गया है. चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई. पहली बोली करुण नायर की लगी है. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
20 Minutes to GO 😎🕰️
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
Are you all ready for the VIVO IPL 2021 Player Auction?
We cannot contain our excitement levels, can you 😃 #IPLAuction pic.twitter.com/AQLg3PtAtm
ऑक्शन में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्यों के ड्रेस में उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 लिखा दिखा. इसके साथ उनके टी-शर्ट पर Definitely No भी लिखा है. बता दें कि ये शब्द महेंद्र सिंह धोनी ने 1 नवंबर 2020 को आईपीएल मैच में टॉस के दौरान कहा था. उन्होंने कहा था कि This is “Definitely Not” my last game.
Trophy in all its glory 🏆😎 #IPLAuction pic.twitter.com/XBcC0NUkaX
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
जयदेव उनादकट आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. सौराष्ट्र के इस गेंदबाज ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए हैट्रिक ली थी. जिसके बाद 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. उनादकट इस सीजन के लिए भी राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. 2020 की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है.
युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2015 की नीलामी में इतिहास रच दिया था. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: नीलामी में इस धुरंधर की रहेगी धूम, खरीदने के लिए मचेगी होड़
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: आज टूटेगा युवराज सिंह का रिकॉर्ड? 6 साल पहले मचाया था धमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा है कि कुछ और क्वालिटी प्लेयर्स को जोड़ने के लिए हम तैयार हैं.
Huge night!! @IPL Auction!!! We are all set and ready to add some more quality players to our already strong @KKRiders team. 💜
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) February 18, 2021
Stage set for VIVO #IPLAuction 2021 🤩🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
8️⃣ franchises to bid for some of the best players in the world in a few hours from now💥💥
Are you ready? pic.twitter.com/EzYVkHUKRA
2008 से 2018 तक न्यूजीलैंड के रिचर्ड मैडले ने नीलामकर्ता की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2019 में इंग्लैंड के हग एडमीड्स ने उनसे ये जिम्मेदारी ली. हग एडमीड्स इस बार भी नीलामकर्ता की भूमिका में नजर आएंगे. 3 बजे शुरू होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी जिनपर खास नजर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, केदार जाधव के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस का खास फोकस होगा.
📸📸 Snapshots from the 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣ VIVO IPL Player Auction Briefing here in Chennai. #IPLAuction pic.twitter.com/U41oDD2bfp
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2021
Big Names, Big Draws in VIVO #IPLAuction 2021! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2021
How will these players fare? 🤔 pic.twitter.com/TmZJxBEzoZ
The stage is set in Chennai.📍
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 18, 2021
We’re ready to #BidForBold at the #IPLAuction! 🤜🏻🤛🏻
Excited, 12th Man Army? 🤩#PlayBold #ClassOf2021 pic.twitter.com/i6G38bPbvJ