न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पहली बार आईपीएल के ऑक्शन में उतरे और उनको खरीदने के लिए होड़ मच गई. न्यूजीलैंड के इस 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ में खरीदा. काइल जेमिसन का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिलचस्पी दिखाई, अंत में आरसीबी ने बाजी मारी.
काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों का खासा परेशान किया था. ये बात RCB के कप्तान विराट कोहली के जेहन में होगी, तभी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव लगाया है. जेमिसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं. जेमिसन का कद 6 फीट 8 इंच है और वो इसी वजह से अतिरिक्त उछाल पाते हैं. बल्लेबाजी में वो लोअर ऑर्डर में खेलते हुए हिटिंग भी करते हैं.
New Zealand 🌟 Kyle Jamieson is #NowARoyalChallenger! 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 18, 2021
A huge warm welcome to the RCB #ClassOf2021. 🙌🏻
Price: 1️⃣5️⃣CR#PlayBold #BidForBold #WeAreChallengers #IPLAuction pic.twitter.com/AZAn3HeeYx
उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जेमिसन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को भी 14.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल पिछले सीजन में फ्लॉप हुए थे लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने उनपर दांव लगाया.
जेमिसन का करियर
काइल जेमिसन ने पिछले साल 2020 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. इस तेज गेंदबाज ने वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया. जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 56 से ज्यादा की औसत से 226 रन भी बनाए हैं. जेमिसन ने अबतक 38 टी20 मैचों में कुल 54 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत भी 27.14 है. जेमिसन का स्ट्राइक रेट भी 138 से ज्यादा का है.