IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन के लिए तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट का पहले ही ऐलान कर दिया गया है. यह मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है. ये ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.
इस बार मिनी ऑक्शन में उन स्टार खिलाड़ियों की भी वापसी होने वाली है, जो पिछली बार मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. यानी कि उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला था. इन खिलाड़ियों में भारत के सिर्फ दो ही बड़े नाम हैं, जो ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा हैं.
इन अनसोल्ड विदेशी खिलाड़ियों पर फिर लगेगी बोली
जबकि अनसोल्ड विदेशी खिलाड़ियों की तो लाइन ही लग गई है. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शाकिब अल हसन, आदिल राशिद, डेविड मलान, क्रिस लिन, रिली रोसो और लिटन दास जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं. शाकिब, मलान, लिटन और आदिल की बेस प्राइस वही है, जो पिछली बार थी. जबकि रिली रोसो, क्रिस लिन ने प्राइस बढ़ाई है.
विदेशी खिलाड़ी - बेस प्राइस मौजूदा सीजन में - बेस प्राइस पिछले सीजन में
शाकिब अल हसन - दो करोड़ रुपये बेस प्राइस - दो करोड़ रुपये
आदिल राशिद - दो करोड़ रुपये बेस प्राइस - दो करोड़ रुपये
डेविड मलान - डेढ़ करोड़ रुपये बेस प्राइस - डेढ़ करोड़ रुपये
क्रिस लिन - दो करोड़ रुपये बेस प्राइस - डेढ़ करोड़ रुपये
रिली रोसो - दो करोड़ रुपये बेस प्राइस - एक करोड़ रुपये
लिटन दास - 50 लाख रुपये बेस प्राइस - 50 लाख रुपये
ईशांत और अमित मिश्रा ने कम कर दी अपनी बेस प्राइस
भारतीय खिलाड़ियों में यह दो ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा ही बड़े नाम हैं, जिन्हें पिछली आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने इस बार ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस बेहद कम कर ली है. पिछली बार इन दोनों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इन्होंने 50 लाख रुपये कर ली है. ऐसे में ये इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है.
भारतीय खिलाड़ी - बेस प्राइस मौजूदा सीजन में - बेस प्राइस पिछले सीजन में
ईशांत शर्मा - 50 लाख रुपये बेस प्राइस - डेढ़ करोड़ रुपये बेस प्राइस
अमित मिश्रा - 50 लाख रुपये बेस प्राइस - डेढ़ करोड़ रुपये बेस प्राइस
इन अनसोल्ड खिलाड़ियों का नीलामी में नाम ही नहीं
चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच और मार्नस लाबुशेन जैसे स्टार खिलाड़ी भी पिछली बार अनसोल्ड ही रह गए थे. मगर उन्होंने इस बार ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. यानी इन खिलाड़ी पर ना ही बोली लगेगी और ना ही ये अगले आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे.