इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के मिनी ऑक्शन में कमाल हो गया. सिर्फ आधे घंटे के भीतर टीमों के बीच ऐसी जबरदस्त जंग देखने को मिली कि आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. इंग्लैंड के युवा प्लेयर सैम कुरेन अब आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. कमाल तो ये हुआ कि इस बोली के कुछ ही वक्त में उनका यह रिकॉर्ड टूट भी सकता था.
आईपीएल 2023 के टॉप-3 खिलाड़ी
इंग्लैंड के सैम कुरेन के अलावा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के लिए आईपीएल में जमकर पैसा बरसा. तीनों ही खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही टीमों ने इन तीन प्लेयर्स के ऊपर करीब 52 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
• सैम कुरेन (इंग्लैंड)- 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
• कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)
• बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
क्लिक करें: किस टीम में गया कौन-सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
तीनों के लिए कैसे मची मारामारी?
सबसे पहला नंबर सैम कुरेन का आया, जो पिछली बार चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले सैम कुरेन ने इस बार इंग्लैंड के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी, यही कारण रहा कि उनके लिए टीमों में मारामारी दिखी. 2 करोड़ से शुरू हुई बोली में सैम कुरेन के लिए मुंबई, राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई ने बोली लगाई, लेकिन अंत में सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स की रही.
क्लिक करें: वर्ल्ड कप जिताने वाले सैम कुरेन पर इसलिए लगी IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली
23 साल के कैमरन ग्रीन को मौजूदा वक्त का सबसे बड़ा हिटर माना जाता है, टॉप और मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने कमाल किया है. साथ ही वह बॉलिंग में भी कुछ कमाल कर सकते हैं, यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने आखिर तक उनके लिए लड़ाई लड़ी. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले कैमरून ग्रीन के लिए मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली के बीच जंग हुई और अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी मौजूदा वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक हैं. बेन स्टोक्स आईपीएल में वापसी कर रहे हैं और उनके स्वागत में टीमों ने पैसों की बरसात कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई को इस बार ऑलराउंडर की तलाश थी, ड्वेन ब्रावो क्योंकि रिटायर कर चुके हैं और ऐसे में बेन स्टोक्स के रूप में एक धमाकेदार बल्लेबाज के साथ-साथ बॉलिंग और लीडरशिप रोल में भी फिट बैठते हैं.