Mitchell Starc, IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तूफान मचा दिया. उन्होंने IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
नीलामी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रचा और वो 20.50 करोड़ रुपये में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया.
शाहरुख की टीम ने स्टार्क को खरीदा
यह रिकॉर्ड स्टार्क ने तोड़ा और अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
8 साल में सिर्फ 2 ही सीजन खेल सके स्टार्क
33 साल के स्टार्क 8 साल बाद IPL में खेलने उतरे हैं. वह आईपीएल में आखिरी बार 2015 में आरसीबी की ओर से ही खेले थे. इस बार स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क ने अभी तक 2 ही IPL सीजन खेले हैं. सबसे पहले 2014 में उन्हें RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
स्टार्क ने अब तक IPL में 27 मुकाबले खेले, जिसमें 34 विकेट झटके. 15 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 2016 में वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. 2017 और 2019 में स्टार्क ने नहीं खेलने का फैसला किया था. मगर इसी बीच 2018 में उन्हें KKR ने 9.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर वो खेल नहीं पाए थे.
स्टार्क के लिए 4 टीमों के बीच चली जंग
आईपीएल नीलामी 2024 में जब बोली के लिए स्टार्क का नाम आया तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने शुरुआत की. फिर इस रेस में मुंबई इंडियंस आई. जब स्टार्क के लिए बोली 8 करोड़ रुपये के पार पहुंची, तो मुंबई ने अपने हाथ खींच लिए. यहां से KKR ने एंट्री की. 10 करोड़ के बाद दिल्ली ने भी हाथ खींच लिए. फिर गुजरात टाइटंस शामिल हुई.
आखिर तक KKR और गुजरात के बीच ही टक्कर चलती रही. यही वजह भी रही कि स्टार्क बड़े आराम से 20 करोड़ के पार पहुंच गए. आखिर में कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये के दांव के साथ बाजी मार ली. इस तरह स्टार्क ने इतिहास रच दिया.