IPL Auction 2024 All Teams strategy: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगी. कौन किस तरह से खिलाड़ियों पर बोली लगाएगा, इस पर सभी फैन्स की नजर रहेगी. क्योंकि आईपीएल का इतिहास गवाह रहा है कि वो ही टीमें खिताबी मुकाबला जीती हैं, जिनका कॉम्बिनेशन शानदार रहा है. इस बार ऑक्शन में हर टीम की रणनीति क्या रह सकती है? आइए आपको बताते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स: बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे, इसकी वजह फिटनेस है. स्टोक्स की जगह टीम किस ऑलराउंडर पर दांव लगाएगी यह बड़ा सवाल होगा. वहीं अंबति रायडू की जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है.
दिल्ली कैपिटल्स: इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसारंगा, जोश इंग्लिस पर दांव लगा सकती है. वहीं लोकल प्लेयर प्रियांश राणाा पर भी दांव चला जा सकता है.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या गुजरात छोड़कर फिर से मुंबई के कप्तान बन गए हैं. ऐसे में गुजरात की टीम शार्दुल, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे ऑलराउंडर्स पर दांव लगा सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता की टीम में तेज गेंदबाजों की कमी साफतौर पर झलकती है, ऐसे में वो भी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर निगाह रहेगी.
3️⃣ Valuable picks in place 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 17, 2023
1️⃣ to choose
Who would you select 🤔
Vote 👇 https://t.co/2QOEa1cuWW#IPL | #IPLAuction pic.twitter.com/kPH8KA3BeO
लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ की टीम में पेसर्स के नाम पर पर कोई भी बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में यह टीम भी पेसर्स पर दांव लगाने की कोशिश करेगी. लखनऊ की टीम गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी.
मुंबई इंडियंस: मुंबई की टीम एक तरह से कम्प्लीट है, लेकिन जोफ्रा ऑर्चर के ना होने से टीम में कमी दिखती है. नए कप्तान हार्दिक और टीम मैनेजमेंट का फोकस होगा कि 2022 में जिन जोफ्रा को टीम ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था, उनकी जगह कौन आएगा. वहीं मुंबई की टीम अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. इनमें स्पिनर मानव सुधार, दर्शन मिसाल, हसरंगा और रेलवे के आशुतोष अहम रहेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम के को विदेशी तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत है, ऐसे में यह टीम ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी स्टार्क, हेजलवुड, कमिंस पर खुलकर पैसा खर्च कर सकती है.
Raise your hand if your #IPL team will be shopping for one of these bowlers 🙋 🛍️#IPLAuction pic.twitter.com/zO8NBIvLyc
— IndianPremierLeague (@IPL) December 17, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: इस टीम ने अपनी टीम में विदेशी तेज गेंदबाज को लेने के लिए ही हर्षल पटेल को रिलीज किया है. ऐसे में यह टीम कंगारू तेज गेंदबाजों के अलावा इंग्लैंड के गस एटिंक्सन, रीस टॉप्ले को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिश करेगी.
पंजाब किंग्स: पंजाब की टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है. ऐसे में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल पर उनकी नजर होगी. वहीं रचिन रवींद्र को अपने पाले में लाकर टीम का कॉम्बिनेशन और बेहतर करने की सोचेंगे.
On the hunt for a 🆕 team 🔎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2023
Correctly predict Wanindu Hasaranga's #IPL team for the next season 👇#IPLAuction pic.twitter.com/sJTLcAI89m
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान की टीम कागज पर बेहद मजबूत है. वो इस ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों को खरीदकर चतुराई दिखा सकती है. राजस्थान की टीम में डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दिख सकते हैं.