scorecardresearch
 

IPL: इरफान, इशांत जैसे खिलाड़ियों को इसलिए नहीं मिला कोई खरीदार..

पिछले साल इशांत शर्मा ने पुणे की ओर से सिर्फ दो मैच खेले थे जिसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल पाये थे. इशांत ने हाल ही में मात्र इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला है. जिनमें उन्हें ज्यादा सफलता तो नहीं मिली

Advertisement
X
इशांत और इरफान नहीं बिके
इशांत और इरफान नहीं बिके

Advertisement

सोमवार को हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान कई ऐसी बोलियां लगी जो चौंकाने वाली थी. इनमें से एक इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का 14.5 करोड़ में बिकना, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की आईपीएल में एंट्री होना या फिर कई खिलाड़ियों का ना बिक पाना. लेकिन इन सभी में सबसे चौंकाने वाली बात रही भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा और इरफान पठान के लिए किसी भी टीम का बोली ना लगाना. इससे हर कोई हैरान रहा इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछला सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेला था.

इशांत के नाम बिकने से सभी हैरान
पिछले साल इशांत शर्मा ने पुणे की ओर से सिर्फ दो मैच खेले थे जिसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल पाये थे. इशांत ने हाल ही में मात्र इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला है. जिनमें उन्हें ज्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनकी गेंदबाजी की हर किसी ने तारीफ की थी. लेकिन सिर्फ दो मैच खेलने के बावजूद इशांत ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. इशांत के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज 1 करोड़ या दो करोड़ के ब्रैकेट में नहीं थे और यही ऑक्शन में इशांत के खिलाफ गया.

Advertisement

अनलकी रहे इरफान
इशांत की तरह इरफान भी ऑक्शन में नहीं बिक पाए, पिछले सीजन में इरफान ने पुणे की ओर से सिर्फ एक मैच खेला था और सीजन के अंत में वह चोट से जूझ रहे थे. हालांकि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने कुल 17 की औसत से चार मैचों में 5 विकेट लिये थे. इरफान का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लगातार चोटिल होना और आउट ऑफ फॉर्म होना इरफान के लिए ऑक्शन में ना बिकने का कारण रहा.

ऑटो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पति, सिराज बोले- अब खरीदूंगा घर

IPL 2017 नीलामी: स्टोक्स की लगी सबसे ऊंची बोली, ईशांत-इरफान-ताहिर नहीं बिके

IPL नीलामी में छाए इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें कितने करोड़ ले गए

IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

IPL 2017: ये 5 रहे सबसे महंगे, इन 5 को नहीं मिला खरीदार

IPL 2017: 10 साल में खिलाड़ी, टीम सब बदले पर नहीं बदला ये शख्स...

 

Advertisement
Advertisement