scorecardresearch
 

IPL Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: 7 खिलाड़ियों पर लुटाए 120 करोड़ रुपये... IPL नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबको पछाड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपये हासिल किए. बता दें यह नीलामी 2 दिन तक (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत.

IPL 2025 Mega Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हो रही है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन (24 नवंबर) खिलाड़ियों की बोली चल रही है. इसी बीच शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर कुल 120 करोड़ रुपये लुटाए गए.

Advertisement

इनमें अकेले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपये हासिल किए. बता दें यह नीलामी 2 दिन तक (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

इससे ठीक पहले पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को खरीदा. तब श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. मगर 20 मिनट के अंदर ही ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब यह रिकॉर्ड पंत के नाम है. इस तरह मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया है. मिचेल को पिछले यानी 2023 सीजन में कोलकाता टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement

इन शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर लगी 120 करोड़ की बोली

1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)

ऋषभ पंत को इस तरह लखनऊ टीम ने खरीदा

बता दें कि ऋषभ पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीद लिया.

दरअसल, ऋषभ पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई.

Advertisement

पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जमकर बोली लगी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री की. दोनों के बीच यह बोली 20.75 करोड़ तक चली थी. यह आखिर बोली लखनऊ टीम ने ही लगाई थी. मगर RTM नियम के चलते उन्हें पंत को 27 करोड़ में खरीदना पड़ा.

आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)

27 करोड़ - ऋषभ पंत (LSG, 2025)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़ - मिशेल स्टार्क (KKR, 2024)
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024)

Live TV

Advertisement
Advertisement