scorecardresearch
 

Right To Match Rules in IPL: आईपीएल में क्या होता है RTM नियम? नीलामी में कैसे काम करेगा यह, जानिए सबकुछ

IPL 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. हाल ही में IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. मगर बड़ी बात यह भी है कि इन खिलाड़ियों की पुरानी टीमें इन्हें दोबारा राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपनी टीमें शामिल कर सकती हैं.

Advertisement
X
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन. (@BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन. (@BCCI)

Right To Match Rules in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. हाल ही में IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. 

Advertisement

बता दें कि इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. इन सभी ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी. मगर बड़ी बात यह भी है कि इन खिलाड़ियों की पुरानी टीमें इन्हें दोबारा राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपनी टीमें शामिल कर सकती हैं.

यही RTM नियम इस बार मेगा ऑक्शन में रोमांच बढ़ाने वाला है. इसकी वजह से खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात भी हो सकती है. मगर यहां कुछ फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यह RTM नियम क्या है और यह कैसे काम करता है? इस नियम की वजह से खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कैसे हो सकती है? आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement

क्या है ये राइट टू मैच नियम?

बता दें कि यह RTM नियम सबसे पहले 2017 में लागू किया गया था. मगर 2022 में हुए मेगा ऑक्शन के लिए इसे हटा दिया गया था. फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच काफी उलझनों को देखते हुए इसे एक बार फिर लागू किया गया है. मगर इस बार इस नियम में थोड़ा बदलाव हुआ है.

राइट टू मैच कार्ड नियम फ्रेंचाइजी के लिए एक तरह का ऑप्शन होता है, जिसका इस्तेमाल कर वो नीलामी में उस खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जिसे उसने हाल ही में रिलीज कर दिया था. नीलामी में दूसरी फ्रेंचाइजी भले उस प्लेयर पर ऊंची बोली लगा दे, लेकिन पुरानी फ्रेंचाइजी को RTM नियम से उस प्लेयर को वापस खरीदने में एक मौका मिलता है.

कैसे काम करता है RTM नियम?

किसी खिलाड़ी के लिए बोली लगती है, तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम खरीदने की स्थिति में होती है. तब पुरानी टीम से पूछा जाएगा कि क्या वो RTM नियम का इस्तेमाल करना चाहती है या नहीं? यदि हां, तो जिस टीम ने आखिरी बोली लगाई उसे आखिरी बोली लगाने का मौका मिलेगा. फिर उसके बाद पुरानी टीम RTM नियम इस्तेमाल करती है, तो उसे बढ़ी हुई राशि देनी होगी. अन्यथा बोली लगाने वाली टीम उस प्लेयर को खरीद लेगी.

Advertisement

उदाहरण के साथ इस तरह समझें.... मान लीजिए कि गुजरात टाइटन्स (GT) टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करती और वो नीलामी में जाते हैं. तब मान लीजिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम उन पर आखिरी बोली 10 करोड़ रुपये की लगाती है. तब गुजरात टीम को RTM नियम इस्तेमाल कर वापस अपनी टीम में शामिल करने का मौका मिलेगा.

यदि गुजरात टीम हां करती है, तो चेन्नई को आखिरी बोली लगाने का मौका मिलेगा. तब मान लीजिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाती है. तब गुजरात को RTM नियम के तहत इसी कीमत पर शमी को खरीदना होगा. यदि वो ऐसा नहीं करती है, तो इस 15 करोड़ की कीमत में चेन्नई टीम शमी को खरीद लेगी.

खिलाड़ियों पर होगी पैसों की भी बरसात

इसी उदाहरण से आप यह भी समझ सकते हैं कि कुछ इसी तरह खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की भी बरसात हो सकती है. जब नई फ्रेंचाइजी और पुरानी फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ी को खरीदने की होड़ रहेगी तो आखिरी बोली तक उस खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलने की भी काफी उम्मीद रहेगी. इस तरह ऐसे प्लेयर्स पर जमकर पैसों की भी बरसात हो सकती है.

किस टीम के पास कितने RTM कार्ड

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

उदाहरण के लिए यदि कोई टीम 4 प्लेयर रिटेन करती है, तो उसके पास 2 RTM कार्ड बचेंगे. जबकि कोई टीम 2 प्लेयर रिटेन करती है, तो उसके पास 4 RTM कार्ड होंगे. यदि किसी टीम ने 6 प्लेयर रिटेन किए तो उसके पास कोई RTM कार्ड नहीं होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement