आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आठ दिसंबर को दो नई आईपीएल टीमों की बोली लगाने वाले शहरों से जयपुर और कोच्चि को हटाने का फैसला किया. ये दोनों नई टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी जो दो साल का निलंबन झेल रहे हैं.
दो नई टीमें जोड़ने का फैसला
उच्चतम न्यायालय से नियुक्त जस्टिस लोढा कमेटी की आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में अंतरिम रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई कार्यकारिणी ने सुपरकिंग्स और रॉयल्स के स्थान पर टूर्नामेंट में दो नई टीमें जोड़ने का फैसला किया था. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि नई टीमों के चयन की प्रक्रिया 15 नवंबर के बाद शुरू होगी और इसमें दिलचस्पी लेने वाले चार दिसंबर तक स्पष्टीकरण ले सकते हैं.
जयपुर और कोच्चि का नाम हटाया गया
शुक्ला ने कहा, ‘आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जयपुर और कोच्चि को फ्रेंचाइजी स्थलों से हटाने का फैसला किया है.’ शुक्ला ने इसके साथ ही जोड़ा कि बोली के लिये नौ स्थान तय कर लिए गये हैं. उन्होंने कहा, ‘बोली आठ दिसंबर को लगेगी. केंद्रीय राजस्व पूल से रिवर्स बोली के लिए आधार मूल्य 40 करोड़ रुपए होगा और जो पार्टी केंद्रीय राजस्व पूल से सबसे कम हिस्सा लेने पर बोली लगाएगी उसे टीम सौंपी जाएगी. निविदा जारी करने के लिये दस्तावेज तैयार हो गये हैं और उन्हें कल एजीएम में मंजूरी के लिये रखा जाएगा.’