आईपीएल सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कथित बुकी मुकेश कुमार को शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से मुकेश का ट्रांजिट रिमांड मांगा था.
मुकेश पर आईपीएल सट्टेबाजी के साथ हवाला के जरिए देश से बाहर पैसा भेजने का भी आरोप है. उसे प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड मंजूर करने के साथ उसने 25 मई तक अहमदाबाद की संबंधित अदालत में पेश करने का निर्देश भी दिया.
प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल टी20 क्रिकेट मैचों से जुड़े सट्टेबाजी गिरोहों के खिलाफ हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत कई शहरों में शुक्रवार को छापे मारे थे. सूत्रों ने बताया कि इन शहरों में आठ से दस इमारतों और ठाणे तथा गुड़गांव में भी छापे मारे गए. एजेंसी के अहमदाबाद कार्यालय ने इन शहरों में अपनी स्थानीय ईकाइयों के सहयोग से छापे मारे.
सूत्रों ने कहा, ‘ये छापे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजी में सक्रिय कुछ शीर्ष सूत्रों की जांच के लिए मारे गए. एजेंसी ने दस मई को भी इस तरह की पड़ताल की थी.’ उन्होंने बताया कि इस साल आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में लिप्त संदिग्धों की जांच के लिये यह कार्रवाई की गई.
-इनपुट PTI से