कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मुकाबलों को पुणे में शिफ्ट कराने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद सबसे ज्यादा निराशा चेन्नई के क्रिकेट फैंस को हुई थी. दो साल बाद चेपॉक में आईपीएल मैच देखने का सपना फैंस के लिए सपना बन कर ही रह गया, लेकिन पुणे में चेन्नई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब नया तरीका निकाला है.
गुरुवार को पुणे के लिए चेन्नई से एक स्पेशल ट्रेन चली जिसमें सुपरकिंग्स के एक, दो नहीं बल्कि 1000 फैंस भी थे. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स फैन क्लब ने टीम मैनेजमेंट को सुझाव दिया था कि क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पुणे तक जाने के लिए तैयार हैं. बस फिर क्या था शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए आज निकल पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस.
पुणे में टीम का हौसला बढ़ाएंगे चेन्नई के फैंस
इस ट्रेन में 13 साधारण और एक AC कोच फैंस के लिए रिजर्व रखी गई हैं. ट्रेन के खर्चे के अलावा पुणे में फैंस के रहने, खाने और स्टेडियम तक आने जाने का खर्चा भी चेन्नई टीम के मालिक उठाएंगे और तो और, पुणे में होने वाले हर मैच से पहले ये ट्रेन चेन्नई से चलेगी और मैच के बाद फैंस को वापिस घर लाएगी.