scorecardresearch
 

IPL-8: रोमांचक मुकाबले में CSK ने दिल्ली को 1 रन से हराया

आईपीएल-8 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी लेकिन एल्बी मोर्केल के बल्ले से चौका निकला.

Advertisement
X
Delhi Daredevils vs Chennai Super Kings
Delhi Daredevils vs Chennai Super Kings

आईपीएल-8 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी लेकिन एल्बी मोर्केल के बल्ले से चौका निकला.

Advertisement

दिल्ली के लिए मयंक अग्रवाल और चिदंबरम गौतम ने पारी का आगाज किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 रन जोड़े ही थे कि तभी आशीष नेहरा ने गौतम को ब्रावो के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया. 5 रन बाद ही मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए. गौतम ने 4 और मयंक ने 15 रन बनाए. नेहरा ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया.

अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. तीन विकेट गिरने के बाद दिल्ली का रनरेट काफी गिर गया है और चेन्नई शिकंजा कसती नजर आ रही है. केदार जाधव को मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जाधव 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे. युवी 9 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर ईश्वर पांडे को कैच थमा बैठे. दिल्ली को 99 रन पर पांचवां झटका लगा. युवी के बाद कप्तान डुमिनी बल्लेबाजी के लिए आए.

Advertisement

डुमिनी 5 रन बनाकर ईश्वर पांडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद कोल्टर को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जबकि अमित मिश्रा वाइड गेंद पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी. पचासा जड़कर एल्बी मोर्केल क्रीज पर जमे हुए थे और दिल्ली की आखिरी उम्मीद भी वही थे. ड्वेन ब्रावो आखिरी ओवर फेंकने आए मोर्केल ने चौके से ओवर की शुरुआत की. अगली गेंद पर सिंगल और तीसरी गेंद पर इमरान ताहिर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे.

चौथी गेंद पर छक्का मारकर मोर्केल ने जीत से फासला 8 रन कम कर दिया.पांचवीं गेंद पर मोर्केल ने 2 रन लिए. ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए छक्का चाहिए था. ब्रावो ने आखिरी गेंद फेंकी और चार रन. चेन्नई एक रन से ये मैच जीत गई. एल्बी 55 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पहले ओवर में चौकों की बरसात
चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले ओवर की पहली और आखिरी गेंद डॉट रही लेकिन दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेद पर स्मिथ के बल्ले से चौके निकले. पहला चौका कवर में फिर फाइन लेग पर. तीसरी गेंद पर स्मिथ ने स्ट्रेट ड्राइव से चार रन बटोरे और पांचवीं गेंद फिर कवर में चौके के लिए गई.

Advertisement

दूसरे ओवर में मैकलम आउट

चेन्नई के लिए स्मिथ के साथ बल्लेबाजी के लिए ब्रेंडन मैकलम उतरे. दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मैकलम का कैच ड्रॉप हुआ. गेंद चार रन के लिए चली गई लेकिन कोल्टर नील की अगली ही गेंद पर मैकलम युवराज सिंह को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. 2 गेंद पर 4 रन बनाकर मैकलम आउट.

इसके बाद सुरेश रैना भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और 4 रन बनाकर कोल्टर का दूसरा शिकार बने. स्मिथ का साथ देने पहुंचे फैफ डुप्लेसी. इन दोनों ने मिलकर 33 रनों की साझेदारी की. इमरान ताहिर ने स्मिथ को आउट कर सीएसके को बड़ा झटका दिया.

स्मिथ के बाद प्लेसी 32 रन बनाकर कप्तान डुमिनी का शिकार बने. जडेजा के साथ उन्होंने 29 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान धोनी बल्लेबाजी के लिए आए. इन दोनों ने 17 रन जोड़े ही थे कि अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंपिंग आउट हो गए. जडेजा ने 17 रनों की पारी खेली. इसके बाद डोमनिक जोसेफ ने ड्वेन ब्रावो को भी पवेलियन भेज दिया.

7वें विकेट की साझेदारी के लिए आर अश्विन धोनी का साथ देने पहुंचे. इन दोनों ने मिलकर स्कोर 148 रनों तक पहुंचाया. कोल्टर आखिरी ओवर फेंकने आए जिसमें धोनी ने 13 रन बटोरे लेकिन पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. धोनी 27 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने 2 रन लेकर स्कोर 150 रनों तक पहुंचाया. अश्विन 12 और मोहित 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच.

प्लेइंग इलेवनः

चेन्नई सुपरकिंग्स- ब्रेंडन मैकलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फैफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे, आशीष नेहरा.

दिल्ली डेयरडेविल्स- मयंक अग्रवाल, चिदंबरम गौतम, श्रेयस अय्यर, जेपी डुमिनी, युवराज सिंह, एल्बी मोर्केल, केदार जाधव, नाथन कोल्टर-नील, अमित मिश्रा, डॉमनिक जोसेफ, इमरान ताहिर.

Advertisement
Advertisement