वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल से पहले मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस सीजन गेल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
हाल ही में क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी अवतार में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. गेल के इस भांगड़ा ने उनके गंगनम डांस को भी फेल कर दिया जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
इस वीडियो में क्रिस गेल समुद्र के बीच एक बोट पर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. गेल ने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्रिस गेल इंडिया आ रहा है.'
#KingGayle👑 coming, India. #LivePunjabiPlayPunjabi #Kings
Advertisement
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पगड़ी पहनकर सोए दिख रहे हैं. जिसके कैप्शन में लिखा था- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं.
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल पहले दो राउंड में अनसोल्ड रहे थे, आखिरकार तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने मौके का फायदा उठाते हुए गेल को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपने पर्स के दो करोड़ रु. गेल पर लगा दिए.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद गेल के फैंस को काफी राहत मिली. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीकी रहेगी. गेल आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए.
इस लुभावनी लीग के पिछले सात सत्र में मोटी रकम में बिकने वाले टी-20 विशेषज्ञ गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी के पहले दिन कोई बोली नहीं लगाई, जो हैरानी भरा रहा. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्रिस गेल को टीम में बनाए रखने में रुचि नहीं दिखाई. 38 साल का यह धुरंधर 2014 से आईपीएल में मुकाबलों में जूझता नजर आया है. उस साल गेल ने 9 मैचों में 46 के उच्च स्कोर के साथ 196 रन ही बना पाए थे.
खैर, आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है. किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होगा.