आईपीएल सीजन 11 का रोमांच चरम पर है ही, साथ में मैदान से बाहर खिलाड़ी भी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत के साथ आगाज करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और अपने खाली समय में मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमे वह कप्तान रविचंद्रन अश्विन और धुरंधर क्रिस गेल के साथ दिख रहे हैं.
VIDEO: पंजाबी अवतार में दिखे क्रिस गेल, भांगड़ा कर सबको किया हैरान
इस तस्वीर में यह तीनो खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही युवराज ने इस फोटो के कैप्शन लिखा है कि 'जब यूनिवर्सल बॉस हिंदी बोलते हैं! यात्रा के बाद शूटिंग.'
आपको बता दें कि यह कैप्शन युवराज सिंह ने क्रिस गेल के लिए डाला है और भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह आईपीएल के दौरान खाली समय में गेल को हिंदी सिखा रहे हैं.
कुछ ही दिन पहले गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंजाबी अवतार में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. गेल के इस भांगड़ा ने उनके गंगनम डांस को भी फेल कर दिया जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
बता दें कि इस बार आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल पहले दो राउंड में अनसोल्ड रहे थे, आखिरकार तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने मौके का फायदा उठाते हुए गेल को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपने पर्स के दो करोड़ रु. गेल पर लगा दिए.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद गेल के फैंस को काफी राहत मिली. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीका रहेगा.