मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी हर मैच सेंटर्स पर आकर्षण का केंद्र होते हैं. उनकी जोशीली बल्लेबाजी ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. धोनी के प्रदर्शन से उत्साहित फैंस चेन्नई का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं. धोनी के लाखों प्रशंसक हैं, जो उनके करीब पहुंचने के लिए तरसते हैं. गुरुवार को ईडन गार्डन्स पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर) के खिलाफ 11 ओवरों में चेन्नई की टीम ने 97/2 रन बनाए थे. उस वक्त धोनी 'डग आउट' में अपनी टीम के साथ रणनीति बनाने में मशगूल थे, तभी दौड़ता हुआ एक किशोर फैन उनके करीब पहुंच गया और उनके पैर छू लिये. धोनी ने भी उसकी पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और वहां से उसे निकालने का इशारा किया. पलक झपकते ही आ धमके सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया.
Love unparalleled #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/kektbKnDVw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2018
कोलकाता के खिलाफ धोनी की पारी की बदौलत सुपरकिंग्स अंतिम पांच ओवरों में 56 रन जुटाने में सफल रहे थे. धोनी ने 25 गेंदों की पारी में 4 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाए.
चेन्नई के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने शुभमान गिल की 36 गेंदों में दो छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 57 रन की पारी की बदौलत 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को पुणे में हुए मैच के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो एक फैन ने बीच मैदान पर उनके पैरों पर अपना सिर रख दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हुआ था.
At the end of the day this boy is the winner. He for @msdhoni darshan without any wait time. #NoJaragandi @ChennaiIPL @CSKFansOfficial #WhistlePodu pic.twitter.com/eNCjfwDaD8
— Anush (@R_Anush) April 20, 2018