scorecardresearch
 

IPL ड्राफ्ट: धोनी-अश्विन को पुणे ने खरीदा, रैना राजकोट के लिए खेलेंगे

आईपीएल 9 के लिए महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना अलग-अलग टीमों में खेलते नजर आएंगे. धोनी नई टीम पुणे के साथ खेलेंगे. वहीं सुरेश रैना राजकोट के लिए खेलेंगे.

Advertisement
X
पुणे की टीम में गए धोनी, तो राजकोट ने खरीदा रैना को
पुणे की टीम में गए धोनी, तो राजकोट ने खरीदा रैना को

Advertisement

9 अप्रेल 2016 से शुरू होने वाले आईपीएल 9 के लिए मंगलवार को मुंबई के एनसीए ग्राउंड में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. जहां महेन्द्र सिंह धोनी नई टीम पुणे के साथ खेलेंगे. वहीं सुरेश रैना राजकोट के लिए खेलेंगे.

कभी एक साथ खेलने वाले धोनी और रैना अब अलग अलग टीमों में खेलते नजर आएंगे. पुणे ने धोनी को 12.50 करोड़ में खरीदा है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल से निलंबित टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे.

किसको मिला कौन...
पुणे की टीम में महेन्द्र सिंह धोनी समेत अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ और फॉफ डू प्लेसिस शामिल हुए.

वहीं राजकोट के खाते में सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ब्रैंडन मैक्कुलम, जेम्स फॉकनर और ड्वेन ब्रावो गए.

राजकोट ने धोनी के बदले रैना पर लगाया दांव
नई टीम राजकोट को पुणे से पहले बोली लगाने का अधिकार मिला था. लेकिन राजकोट ने धोनी की जगह रैना को चुनकर सबको हैरान कर दिया है. धोनी को नीलामी का केन्द्र बिंदू माना जा रहा था. बड़ा खिलाड़ी होने की वजह से भी धोनी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. लेकिन राजकोट ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया.

Advertisement

चेन्नई और राजस्थान की जगह पुणे और राजकोट की एंट्री
गौरतलब हो कि चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब उनके स्थान पर की टीमें खेलेंगी. पुणे की फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग कंपनी को मिली तो वहीं, राजकोट की फ्रेंचाइजी इंटेक्स मोबाइल के पाले में गई.

Advertisement
Advertisement