IPL Experience in World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है. हालांकि भारतीय टीम अपने शुरुआती पांचों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. फिलहाल, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर साउथ अफ्रीका और चौथे पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है.
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मगर उनके अलावा विदेशी खिलाड़ी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इनमें न्यूजीलैंड के प्लेयर सबसे आगे हैं.
भारत में टूर्नामेंट होने के कारण एशियाई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करें, यह तो समझ में आता है, क्योंकि वो ऐसी पिचों पर खेलने आदी होते हैं. मगर एशिया के बाहर के खिलाड़ी अगर भारतीय वेन्यू पर दमदार प्रदर्शन करें तो हैरत की बात होगी. बता दें कि इसमें भी कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि इन विदेशी प्लेयर्स में ज्यादातर वही शामिल हैं, जो IPL भी खेलते हैं. आईपीएल के कारण उन्हें भारतीय पिचों के बारे में काफी अनुभव होता है.
बटलर भी मानते हैं कि वर्ल्ड कप में होगा IPL का फायदा
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर भी अपना एक अहम बयान दे चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले बटलर ने कहा था, 'मेरा मानना है कि यह (आईपीएल) हमें पूरे भारत में वेन्यू, यात्राओं और जिन होटलों में आप ठहरते हैं, इन सभी चीजों को लेकर फैमिली जैसे माहौल देता है और आप बहुत कुछ सीखते हैं. ऐसे में हम जानते हैं कि क्या हो सकता है.'
बटलर ने कहा था, 'जाहिर सी बात है कि हम 50 ओवर का क्रिकेट खेल रहे हैं, न कि 20 ओवर का क्रिकेट, जैसा कि आप IPL में खेलते हैं. बाकी अन्य टीमें भी ऐसी ही स्थिति में हैं. दुनियाभर से कई खिलाड़ी यहां आते हैं और IPL का अनुभव लेते हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि भारत में अधिक क्रिकेट खेलना ज्यादातर टीमों के लिए एक फायदा ही है.'
टॉप-5 IPL स्टार में 4 न्यूजीलैंड के प्लेयर शामिल
वैसे इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप के खिलाड़ियों में से हमने 5 ऐसे प्लेयर निकाले हैं, जिन्होंने ज्यादातर मौकों पर अपनी टीम को मैच जिताए हैं. उन्होंने यह अपने IPL के अनुभव के दम पर ही किया है. इन टॉप-5 में से 4 प्लेयर न्यूजीलैंड के हैं. जबकि 5वें प्लेयर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक हैं. इनके अलावा भी कई और विदेशी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो आईपीएल नहीं खेले हैं. इनमें पाकिस्तानी प्लेयर भी शामिल हैं.
इन 5 विदेशी IPL स्टार्स ने मचाया वर्ल्ड कप में धमाल (23 अक्टूबर तक)
मिचेल सेंटनर - 5 मैच - 268 रन बनाए - 12 विकेट लिए
डेवॉन कॉन्वे - 5 मैच - 249 रन बनाए
क्विंटन डिकॉक - 4 मैच - 233 रन बनाए
मैट हेनरी - 5 मैच - 10 विकेट लिए (पिछला आईपीएल नहीं खेले, मगर चेन्नई और पंजाब के लिए खेल चुके.)
लोकी फर्ग्यूसन - 4 मैच - 8 विकेट लिए
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर (23 अक्टूबर तक)
विराट कोहली - 5 मैच - 354 रन
रोहित शर्मा - 5 मैच - 311 रन
मोहम्मद रिजवान - 5 मैच - 302 रन
रचिन रवींद्र - 5 मैच - 290 रन
मिचेल सेंटनर - 5 मैच - 268 रन
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर (23 अक्टूबर तक)
मिचेल सेंटनर - 5 मैच - 12 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 5 मैच - 11 विकेट
दिलशान मदुशंका - 4 मैच - 11 विकेट
मैट हेनरी - 5 मैच - 10 विकेट
शाहीन आफरीदी - 5 मैच - 10 विकेट
IPL टीमों के वो प्लेयर, जो वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे
मुंबई इंडियंस
भारतीय: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह.
विदेशी: कैमरन ग्रीन
चेन्नई सुपर किंग्स
भारतीय: रवींद्र जडेजा
विदेशी: मिचेल सेंटनर, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, मथीसा पथिराना और महीश तीक्ष्णा.
कोलकाता नाइट राइडर्स
भारतीय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर.
विदेशी: लिटन दास, लोकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी.
पंजाब किंग्स
विदेशी: लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और कगिसो रबाडा.
राजस्थान रॉयल्स
भारतीय: रविचंद्रन अश्विन.
विदेशी: जोस बटलर, जो रूट, ट्रेंट बोल्ट और एडम जाम्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद
विदेशी: हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और फजलहक फारूकी.
गुजरात टाइटन्स
भारतीय: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी.
विदेशी: डेविड मिलर, दासुन शनाका (चोट के कारण बीच में बाहर हुए), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद.
लखनऊ सुपर जायंट्स
भारतीय: केएल राहुल
विदेशी: क्विंटन डिकॉक और मार्क वुड.
दिल्ली कैपिटल्स
भारतीय: कुलदीप यादव.
विदेशी: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और लुंगी एनगिडी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
भारतीय: विराट कोहली, मोहम्मद सिराज.
विदेशी: ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और डेविड विली.