scorecardresearch
 

IPL: स्ट्राइक पास रखने के लिए पोलार्ड ने दिया 'धोखा', देखें VIDEO

आखिरी ओवर में ऐसा कुछ दिखा कि हर कोई हैरान रह गया. सभी सोच में पड़ गए कि आखिरी क्रिकेट में ऐसा भी हो सकता है..? पोलार्ड ने क्रिकेट को 'धोखा' दिया.

Advertisement
X
पोलार्ड का शॉर्ट रन
पोलार्ड का शॉर्ट रन

आईपीएल-10 के 51वें मैच में अजीब नजारा दिखा. उस मैच में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक किरोन पोलार्ड के पास था, दूसरे छोर पर हरभजन सिंह थे. इस ओवर में ऐसा कुछ दिखा कि हर कोई हैरान रह गया. सभी सोच में पड़ गए कि आखिरी क्रिकेट में ऐसा भी हो सकता है..? पोलार्ड ने क्रिकेट को 'धोखा' दिया.

Advertisement

पोलार्ड ने दिखाई 'चालाकी'
दरअसल, वह आखिरी ओवर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहित शर्मा फेंक रहे थे. पहली गेंद को पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला. उन्होंने तेजी एक रन पूरा किया हरभजन को दूसरे रन के लिए इशारा किया. लेकिन जब पोलार्ड ने देखा कि वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाएंगे, तो वहीं से पिच को छूकर दौड़ गए. यानी पॉपिंग क्रीज से पहले ही लौट गए. और स्ट्राइक उनके पास रही रहा.

यहां क्लिक कर देखिए पोलार्ड के शॉर्ट रन का वीडियो

... फिर भी मुंबई को नहीं दिला पाए जीत
जिसने भी उस पल को गौर से देखा, उनका मानना है कि पोलार्ड ने जानबूझकर ऐसा किया. क्योंकि वह स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे. उन्होंने हरभजन को दूसरे रन के लिए इशारा किया था. हालांकि पोलार्ड की वह 'चालाकी' काम नहीं आई. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जरूर लगाया. अपने पास स्ट्राइक रखने के लिए तीसरी गेंद पर रन लेने से मना कर दिया. लेकिन बाकी की तीन गेंदों पर वे एक ही रन ले पाए. और मुंबई इंडियंस 7 रनों से मैच हार गया.

Advertisement
Advertisement