इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-8) के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हरा दिया. राजस्थान के 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों के जवाब में पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सका.
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को पहली ही गेंद पर वीरेंद्र सहवाग के रूप में बड़ा झटका लगा. टिम साउदी की गेंद पर सहवाग विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. 32 रन पंजाब के खाते में जुड़े ही थे कि रिद्धिमान साहा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए. साहा 4 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल से टीम को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वो 5 गेंद पर 7 रन बनाकर जेम्स फॉकनर की गेंद पर साउदी को कैच थमा बैठे. 46 रनों तक 3 विकेट गंवा चुकी पंजाब को मुरली विजय के रूप में चौथा झटका लगा. उस समय टीम का स्कोर 64 रनों तक ही पहुंचा था. मुरली 37 रन बनाकर सैमसम के थ्रो पर रनआउट हुए.
इसके बाद अक्षर पटेल (24), डेविड मिलर (23), कप्तान जॉर्ज बेली (24) ने टीम को संभालने की कोशिश तो की लेकिन कोई भी बहुत देर विकेट पर टिक नहीं सका. मिशेल जॉनसन बिना खाता खोले आउट हो गए.
राजस्थान ने बड़ी ही आसानी से मैच में जीत दर्ज कर ली. जेम्स फॉकनर ने तीन विकेट झटके. वहीं टिम साउदी के खाते में 2 विकेट आए. एक विकेट धवल कुलकर्णी ने भी लिया.
राजस्थान की पारी ऐसी रही...
ओपनर अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले अनुप्रीत सिंह की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे. वहीं संजू सैमसन 5 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
स्टीव स्मिथ और करुण नायर ने इसके बाद मोर्चा संभाला और स्कोर को 35 रनों तक पहुंचाया. पटेल की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर करुण क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह से राजस्थान को 35 रनों पर तीसरा झटका लगा.
इसके बाद स्मिथ और स्टुअर्ट बिन्नी ने 39 रनों की साझेदारी निभाई. स्मिथ का विकेट मिशेल जॉनसन के खाते में गया. जॉनसन ने अपने दूसरे ही ओवर में स्मिथ और बिन्नी का विकेट झटका. स्मिथ 23 गेंद पर 33 और बिन्नी 16 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए.
आईपीएल में डेब्यू कर रहे दीपक हूडा और जेम्स फॉकनर ने मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. अनुरीत ने हूडा को क्लीन बोल्ड कर राजस्थान को छठा झटका दिया. 15 गेंद पर 30 रन बनाकर हूडा आउट हुए. इसके बाद जेम्स फॉकनर ने मैच का रुख ही बदल डाला. फॉकनर 33 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से राजस्थान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में 162 रन बना डाले.
राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब के प्लेइंग इलेवन में ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मिशेल जॉनसन के रूप में तीन ओवरसीज खिलाड़ी हैं. वहीं राजस्थान में जेम्स फॉकनर, क्रिस मोरिस और टिम साउदी ओवरसीज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान- अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, करुण नायर, दीपक हूडा, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉकनर, क्रिस मोरिस, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे.
पंजाब- वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, रिद्धिमान साहा, मिचेल जॉनसन, अक्षर पटेल, अरुरीत सिंह, संदीप शर्मा, करनवीर सिंह.