दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कुछ मैच गोधूलि में खेलने होंगे और इस चुनौती से निपटने के लिए टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हालात से आदी होने में जुटी है.
ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे, जब सूरज की रोशनी भी होगी और अंधेरा होना शुरू होगा इसलिए इस समय खेल पर असर पड़ेगा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार रहें.
नायर ने केकेआर डॉट इन से कहा, ‘हमारे काफी मैच शाम के हैं. इसलिए हम इसे ध्यान में रख रहे हैं कि यहां मैच 6 बजे शुरू होंगे. हमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें छाया होती है और आप गेंद को अलग तरह से देखते हो.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम दोनों परिस्थितियों- दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन के मैच भी होंगे. हम जानते हैं कि यहां तापमान काफी ज्यादा होता है जो 40 से 44 डिग्री तक चला जाता है.’
Did you remember to stretch today? 🤸🏻♂️@rinkusingh235 @NitishRana_27@RealShubmanGill @siddhesshlad#IPL2020 #KKR #AbuDhabi pic.twitter.com/vX4V6iSGHL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 2, 2020
उन्होंने कहा कि शाम में खुले मैदान में हवा चलने से गेंद थोड़ा मूव करती है और खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाना होगा.
नायर ने कहा, ‘हम परिस्थितियों के आदी हो रहे हैं. यह बहुत ही अलग है. काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं. इसलिए उनके लिए अनुकूलित होना और दिन के अलग समय में खेलना कैसा होता है, जानना जरूरी है.’