इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के पांचवें मैच में रॉयल
चैलेंजर्स बंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 ओवर शेष रहते ही तीन विकेट से हरा दिया. रोमांच की हद तक पहुंचे इस मैच के हीरो रहे क्रिस गेल. गेल ने 56 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. मोर्न मोर्केल ने गेल का कैच दो बार टपकाया था और ये केकेआर को बहुत भारी पड़ा.
आरसीबी को पहला झटका पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा. उस समय टीम का स्कोर 29 रन था. इसके बाद क्रिस गेल ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. इन दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई ही थी कि यूसुफ पठान ने कार्तिक को क्लीन बोल्ड कर दिया. कार्तिक 8 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए आए मनदीप सिंह ने पहली गेंद डॉट खेलकर छक्के से खाता खोला.
लेकिन अगली ही गेंद पर वो भी क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह से आरसीबी ने 56 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए. क्रीज पर गेल का साथ देने एबी डिविलियर्स पहुंचे. दोनों ने 37 रनों की साझेदारी की. एबी को करियप्पा की गेंद पर उथप्पा ने स्टंप आउट किया. 93 रनों पर आरसीबी को चौथा झटका लगा.
एबी के आउट होने के बाद क्रिस गेल डेरेन सैमी के साथ पारी संभालने में जुटे और 37 गेंद पर 50 रन भी पूरे कर लिए. गेल जब 33 रन पर खेल रहे थे तो मोर्न मोर्केल ने उनका एक कैच टपकाया था. गेल और सैमी के बीच 26 रनों की साझेदारी हुई ही थी कि शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टंपिंग आउट हो गए. 9 गेंद पर 7 रन बनाकर सैमी आउट हुए. 119 रनों पर आरसीबी को पांचवां झटका लगा.
बल्लेबाजी के लिए सीन एबॉट आए, एबॉट का यह आईपीएल में पहला मैच था. गेल का एक और कैच ड्रॉप हुआ और एक बार फिर मोर्केल ने ही कैच टपकाया. उस समय गेल 63 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद एबॉट 1 रन बनाकर रनआउट हो गए. बल्लेबाजी के लिए हर्षल पटेल आए और एक छोर से गेल के छक्के की बरसात जारी रही.
गेल 19वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक आरसीबी जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था. केकेआर की ओर से पठान ने 2, मोर्केल, करियप्पा और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसी रही कोलकाता की पारी...
कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 10.3 ओवर में 81 रन ठोक डाले. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा 35 रन बनाकर अबू नेकिम का शिकार बने. उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके ठोके. उथप्पा के आउट होने के बाद कप्तान गंभीर ने आईपीएल में लगातार दूसरा पचासा जड़ डाला. गंभीर ने 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरे किए.
मनीष पांडे और गौतम गंभीर के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई. गंभीर 58 रन बनाकर चाहल की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में मनदीप सिंह को कैच थमा बैठे. इसके बाद सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन 11 रन बनाकर ही हर्षल पटेल की गेंद पर मनदीप को कैच थमा दिए. उन्होंने मनीष के साथ मिलकर 28 रनों की साझेदारी की. 17वें ओवर में ही मनीष पांडे रनआउट हो गए. और इस तरह से केकेआर को चौथा झटका लगा.
यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल ने 32 रनों की साझेदारी की लेकिन इसमें यूसुफ के बल्ले से महज 3 रनों का योगदान था. पारी के आखिरी ओवर में वरुण एरोन की गेंद पर पठान आउट हुए. उनका कैच विराट कोहली ने लपका. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद एरोन ने वाइड फेंकी जिसपर शाकिब अल हसन बिना खाता खोले रनआउट हो गए. पारी की आखिरी गेंद पर रसेल के बल्ले से चौका निकला. रसेल ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए.
इससे पहले गंभीर-उथप्पा ने मिलकर 10 ओवर में ही 77 रन जोड़ डाले थे. दोनों खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर रन बटोरे. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस जोड़ी को तोड़ने की जी तोड़ कोशिश भी की.
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में एक मैच जीत चुका है जबकि आरसीबी का इस सीजन का ये पहला मैच है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद अपने चार ओवरसीज खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया.
प्लेइंग इलेवन-
कोलकाता नाइट राइडर्सः गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, मोर्न मोर्केल, किशन करियप्पा.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरुः क्रिस गेल, मनदीप सिंह, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एबी डिविलियर्स, डैरेन सैमी, सीन एबॉट, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चाहल, वरुण एरोन, अबू नेकिम.