अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बेहद लोकप्रिय है और इसकी देखादेखी वहां एक नया टूर्नामेंट भी शुरू किया गया है. इस टी20 टूर्नामेंट की अफगानिस्तान में लोकप्रियता काफी बढ़ गई है.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की तर्ज पर अपना टूर्नामेंट शपगीजा यानी छक्का की 2013 में शुरुआत की. इसमें छह टीमें शिरकत करती हैं.
इस टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य है शांति के लिए एकता. देश के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बावजूद इस टूर्नामेंट ने अफगानिस्तान के लोगों को मनोरंजन का साधन मुहैया कराया है.
शपगीजा, जिसे कि सिक्सर लीग के नाम से भी जाना जाता है, की शुरुआत के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार नावीद सायेम ने कहा, ‘आईपीएल इतना लोकप्रिय है कि जब इसके मैच चल रहे होते हैं तो अफगानिस्तान में जिंदगी थम सी जाती है. आप देखोगे कि प्रत्येक दुकानदार स्कूल या ऑफिस जाने वाला व्यक्ति इसे देखता है.’
उन्होंने कहा कि आईपीएल को देखकर ही देश ने शपगीजा की 2013 में शुरुआत की थी.