सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन शतक से चूक गए, लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही उसने फिर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बना ली. 11 में से 8 मैच जीत कर चेन्नई की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. उधर, लगातार दो जीत के बाद इस हार से हैदराबाद की टीम 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है.
वॉटसन ने 53 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली, जिससे सुपर किंग्स ने 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को चेन्नई में 19.5 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Watto knock 👌👌#CSKvSRH pic.twitter.com/ToSgTBCJjc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
मैन ऑफ द मैच वॉटसन ने सुरेश रैना (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 और अंबति रायडू (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर सुपर किंग्स की जीत की राह आसान की.
ऐसी रही सुपर किंग्स की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स की शुरुआती काफी धीमी रही और टीम चार ओवर में एक विकेट पर 16 रन ही बना सकी. टीम ने तीसरे ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस (01) का विकेट गंवाया, जो तेज रन लेने की कोशिश में दीपक हुड्डा के सटीक निशाने का शिकार बने.
रैना ने भुवनेश्वर पर चौके के साथ खाता खोला, जबकि संदीप शर्मा पर चार चौके और एक छक्का जड़ा. वाटसन ने खलील अहमद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. सुपर किंग्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 49 रन बनाए.
वॉटसन को 33 के स्कोर पर मिला जीवनदान
वॉटसन को 33 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला, जब संदीप की गेंद पर बेयरस्टा ने उनका कैच टपका दिया. रैना और वॉटसन दोनों ने राशिद खान पर चौके मारे, लेकिन इस लेग स्पिनर ने रैना को बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराके 10 ओवर में सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 80 रन कर दिया.
वॉटसन ने 12वें ओवर में संदीप पर दो चौके और एक छक्के के साथ 35 गेंदों में आईपीएल 2019 का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वॉटसन ने इसके बाद राशिद के ओवर में भी दो चौके और एक छक्के, जबकि भुवनेश्वर पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया.
अंतिम 5 ओवरों में जीत के लिए चाहिए थे 41 रन
सुपर किंग्स को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी. वॉटसन ने राशिद पर चौका और छक्का जड़ने के बाद खलील पर भी छक्का जड़कर सुपर किंग्स का पलड़ा भारी किया.
सुपरकिंग्स को अंतिम तीन ओवर में 16 की जरूरत थी. भुवनेश्वर की गेंद पर बेयरस्टो ने इसके बाद वॉटसन का शानदार कैच लपका. इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने, जबकि खलील के 19वें ओवर में भी चार रन बने.
अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रनों की थी दरकार
मेजबान टीम को अब अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रन की दरकार थी. जाधव ने संदीप पर छक्का जड़ा, लेकिन रायडू विजय शंकर को कैच दे बैठे. टीम को अब एक रन की जरूरत थी और जाधव (नाबाद 11) ने एक रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे 175/3 रन
मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट पर 175 रन बनाए. मनीष पांडे ने 49 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने वॉर्नर (57) के साथ दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी, जबकि विजय शंकर (26) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े.
सनराइजर्स की अंतिम 5 ओवरों में धीमी बल्लेबाजी
सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में एमए चिदंबरम स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर की बराबरी भी की. इससे पहले सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 मार्च को यहां पांच विकेट पर 175 रन बनाए थे. सनराइजर्स ने हालांकि अंतिम पांच ओवर में धीमी बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान 41 रन ही जोड़ सकी. सुपर किंग्स की ओर से हरभजन सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर ने 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
Innings Break!
An unbeaten 83 from Manish Pandey propels the @SunRisers to a total of 175/3. Will the @ChennaiIPL chase this down?#CSKvSRH pic.twitter.com/KjEeSROpHY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
हरभजन ने दूसरे ही ओवर में बेयरस्टो को किया था चलता
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे कैच करा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए. सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और ने इसके बाद आकर्षक बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर पावर प्ले में एक विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया. पांडे ने हरभजन को निशाना बनाया. उन्होंने इस आफ स्पिनर पर चौके से खाता खोलने के बाद उनके ओवर में छक्का और दो चौके भी मारे. वॉर्नर ने भी हरभजन पर छक्का मारा.
WATCH: Can't mess with MSD's magic hands
Full video here 📽️📽️https://t.co/ulIki9XZ7w #CSKvSRH pic.twitter.com/03C7L5XfA8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
डेविड वॉर्नर-मनीष पांडे की जोरदार बल्लेबाजी
वॉर्नर ने जडेजा पर भी छक्का जड़ा, जबकि पांडे ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर का स्वागत छक्के के साथ किया. पांडे ने ब्रावो पर दो चौकों के साथ 25 गेंदों में मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ ही 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वॉर्नर ने भी ताहिर की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंदों में लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया. मौजूदा सत्र की 10 पारियों में वह आठवीं बार 50 या इससे अधिक रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे.
वॉर्नर हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद हरभजन की गेंद पर स्टंप हो गए, उन्होंने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे. विजय शंकर ने आते ही ताहिर पर छक्का जड़ा, जबकि पांडे ने भी इस लेग स्पिनर गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. पांडे 19वें ओवर मे चाहर की गेंद पर भाग्यशाली रहे, जब सुरेश रैना ने उनका आसान कैच टपका दिया. चाहर ने हालांकि इसी ओवर में विजय शंकर को जडेजा के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए.
The @ChennaiIPL win the toss and elect to bowl first against the @SunRisers.#CSKvSRH pic.twitter.com/Vfb8BdSbhP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई सुपर किंग्स
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, खलील अहमद